400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस वक्त सिनेमाघरों में गुडबाय (Goodbye), पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) , विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और गॉडफादर (Godfather) फिल्में चल रह है। एक तरफ जहां हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढंग से कमाई तक नहीं कर पा रही है, वहीं साउथ की फिल्में जो हिंदी बेल्ट में रिलीज की गई है, उनका हाल भी बुरा है। भले इन फिल्मों में वर्ल्ड वाइल्ड धांसू कमाई की हो लेकिन हिंदी बेल्ट में इन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है। बात अमिताभ बच्चन ( (Amitabh Bachchan) की फिल्म गुडबाय की करें तो इसके हालत खराब है। फिल्म को अपनी लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.50 करोड़ रुपए ही कमाए। वहीं, इसका कुल कलेक्शन 4.29 करोड़ तक ही पहुंच पाया। वहीं, बात करें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 की तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड 400 करोड़ रुपए का बिजनेस किया किया लेकिन हिंदी बेल्ट में फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। नीचे पढ़ें बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हाल...

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2022 7:50 AM IST
15
400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल

अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय से साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, उनका डेब्यू ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। इसके पहले उनके तथाकथित ब्वॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने भी फिल्म लाइगर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जो कि सुपरफ्लॉप साबित हुआ।

25

चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म गॉडफादर 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में सुपरस्टार्स होने के बाद भी ये फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई है। फिल्म ने पांचवें दिन 9 करोड़ ही कमाए है। फिल्म ने कुल 59.15 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म की कमाई को देखकर कहा जा रहा है कि इस साल रीमेक फिल्मों को पसंद नहीं किया जा रहा है। हालांकि, वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन का बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ क्रास कर लिए है। 

35

ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम और तृषा कृष्णन की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 की कमाई की रफ्तार बीच में जरूर धीमी हो गई थी लेकिन अब फिर से कमाई का आंकड़ा बढ़ रहा है। हालांकि, फिल्म को हिंदी बेल्ट में खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। रविवार को फिल्म 16 करोड़ कमाए। देशभर में अब फिल्म की कुल कमाई 216.40 करोड़ हो गई है। जबकि फिल्म का वर्ल्ड वाइल्ड का कलेक्शन 400 करोड़ पहुंच गया है।

45

आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली 500 करोड़ की पीएस 1 को लेकर एक जानकारी भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू होने वाली है। मेकर्स जल्द ही शूटिंग डेट रिवील करेंगे। 

55

बात ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा की करें तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड जरूर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है, लेकिन घरेलू बिजनेस खास नहीं रहा। फिल्म ने रविवार को 4 करोड़ का बिजनेस किया। 10 दिन के बिजनेस की बात करें तो यह 69.04 करोड़ पहुंच गया है। 

 

ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर तहलका मचाने वाले राजामौली ने नहीं दी 1 भी फ्लॉप, इन 12 ब्लॉकबस्टर से कमाए करोड़ों

कौन है साए की तरह रेखा संग रहने वाली ये औरत, इसका लुक मिलता है अमिताभ बच्चन से, लगे थे गंभीर आरोप

HIT मशीन अमिताभ बच्चन के 80 धांसू और जबरदस्त डायलॉग्स, जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का शहंशाह

VIJAY.. आखिर क्यों रखा गया 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का ये नाम, जानें क्या था हिट का फंडा

उस हादसे ने खत्म कर दिया था Aashiqui गर्ल का सबकुछ, जिंदा रहने करवाई सर्जरी, अब भी पहचानना मुश्किल

आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos