पूजा बेदी की 23 साल की बेटी का दिखा ग्लैमरस अंदाज, इस शख्स से झगड़ा कर आई थी सुर्खियों में

Published : Dec 26, 2020, 06:07 PM IST

मुंबई। पूजा बेदी (Pooja Bedi) की बेटी और कबीर बेदी की नातिन अलाया  फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अलाया अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अलाया ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बेहद बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए अलाया ने लिखा- मैं हमेशा स्टूल पर कुछ इस तरह बैठती हूं। अलाया की इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।   

PREV
17
पूजा बेदी की 23 साल की बेटी का दिखा ग्लैमरस अंदाज, इस शख्स से झगड़ा कर आई थी सुर्खियों में

एक शख्स ने अलाया की फोटो देख लिखा- किलिंग इन ब्लैक। वहीं एक और शख्स ने फायर का इमोजी बनाते हुए अपनी बात रखी। किसी ने फोटो को ऑसम बताया तो किसी ने हार्ट का इमोजी बनाते हुए अपने दिल की बात कही। (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)

27

बता दें कि इससे पहले अलाया का एक फोटो सामने आया था, जिसमें वो शॉर्ट फ्रॉक में नजर आई थीं। इस ड्रेस में अलाया को देख लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था। एक शख्स ने लिखा था- ये बचपन की ड्रेस अब क्यों पहनी है? बता दें कि अलाया अपनी डेब्यू फिल्म 'जवानी जानेमन' के प्रमोशन के दौरान इस ड्रेस में नजर आई थीं। (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)

37

पूजा बेदी और फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी अलाया का जन्म 28 नवंबर, 1997 को हुआ था। अलाया 2011 में सोनी इंटरनेशनल चैनल के रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं। इस शो में वे बतौर कंटेस्टेंट अपनी मां के साथ दिखाई दी थीं। (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)

47

अलाया और रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी के बीच नवंबर, 2014 में लोअर परेल के एक पब में झगड़ा हुआ था। इसके बाद पूजा बेदी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। दूसरी ओर साक्षी की मां मीनाक्षी सागर ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि बाद में पॉस्को एक्ट के तहत पूजा बेदी को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)

57

अलाया ने अपने करियर की शुरुआत 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'जवानी जानेमन' से की। इस फिल्म में उन्होंने टिया सिंह का किरदार निभाया। फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान और तब्बू ने भी काम किया है।  (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)

67

23 साल की अलाया इंस्टाग्राम पर बोल्ड फोटोज की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। वे इसमें दोस्तों के साथ पार्टीज, सेल्फीज और कई बिकिनी फोटोज पोस्ट कर चुकी हैं। (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)

77

अलाया को इंस्टाग्राम क्वीन भी कहा जाता है। फिलहाल इंस्टाग्राम पर उनके 922 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। (फोटो सोर्स : इंस्टाग्राम)

Recommended Stories