राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा किआखिरकार 11 साल के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद आज मैंने अपनी हर चीज से शादी कर ली। मेरी आत्मा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा परिवार। आज मेरे लिए आपके पति कहे जाने से बड़ी कोई खुशी नहीं है पत्रलेखा। यहां से हमेशा के लिए साथ और अनंत तक...।'