कपिल शर्मा ने करिश्मा कपूर और उनके पापा रणधीर से कुछ और मजेदार सवाल किए, जिसमें दोनों ने कपूर खानदान के मेंबर्स से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। कपिल ने पूछा- सबसे ज्यादा फूडी कौन है? इस पर करिश्मा कहती हैं- नीतू आंटी और रिद्धिमा। वहीं, रणधीर जवाब देते हुए कहते हैं- इसको डाइट से नहीं देख सकते, जितने कपूर हैं, सब हरे-भरे हैं।