भाई होने के बावजूद Raveena Tandon ने निभाई पिता के अंतिम संस्कार की रस्में, फ्यूनरल में शामिल हुए सेलेब्स

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता रवि टंडन का 11 फरवरी को निधन हो गया। रवि टंडन अपने जमाने के मशहूर निर्देशक थे। 86 साल की उम्र में शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस लीं।  रवि टंडन का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को किया गया। रवीना टंडन पिता के अंतिम संस्कार की तमाम रस्मों को अदा किया। आइए नीचे देखते हैं रवि टंडन के अंतिम सफर की तस्वीरें.....

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 10:47 AM IST / Updated: Feb 11 2022, 04:38 PM IST
110
भाई होने के बावजूद Raveena Tandon ने निभाई पिता के अंतिम संस्कार की रस्में, फ्यूनरल में शामिल हुए सेलेब्स

मशहूर डायरेक्टर रवि टंडन की शादी वीणा से हुई थी। रवीना और राजीव टंडन उनके दो संतान हैं। परंपरा को तोड़ते हुए रवीना टंडन ने पिता को अंतिम विदाई दी।
 

210

रवीना टंडन अपने पिता के बेहद करीब थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें अदाकारा ने लिखा है कि पापा आपको कभी जाने नहीं दूंगी। एक्ट्रेस ने पिता के अंतिम संस्कार की तमाम रस्मों को निभाती नजर आईं।

310

वहीं, राजीव टंडन पिता के  फ्लूनरल में शामिल हुए। लेकिन उम्र की वजह से वो अपने पापा के अंतिम संस्कार की रस्में नहीं निभा पाए। 

410

रवि टंडन बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। शुक्रवार अहले सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। सुबह 3.45 बजे अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस लीं।

510

वह बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक थे और उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था, जिनमें 'खेल खेल में', 'अनहोनी', 'नजराना', 'मजबूर', 'खुद्दार' 'मजबूर'और 'जिंदगी' शामिल हैं।

610

रवीना टंडन के इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनके साथ नजर आए। एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) अदाकारा के घर पहुंची और रवि टंडन के निधन पर शोक जताया।

710

फरहा खान (Farah Khan) भी रवीना टंडन  का दर्द बांटने के लिए उनके आवास पहुंची। उन्होंने दुख में डूबे अदाकारा को सांत्वना दी। 

810

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) रवि टंडन के निधन पर रवीना टंडन को सांत्वना देने उनके घर पहुंचीं। 

910

रवीना टंडन के दोस्त साजिद खान (Sajid Khan) भी रवि टंडन के निधन पर उनके घर पहुंचे। उन्होंने रवीना टंडन को सांत्वना दी और शोक जताया।
 

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos