मुंबई। कोरोना (Corona) महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। देशभर में लगे लॉकडाउन के चलते न सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। सेलेब्रिटी अब सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। कुछ महीनों पहले रवीना टंडन (Raveena Tandon) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताती नजर आई थीं। बता दें कि रवीना टंडन मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में रहती हैं। रवीना के बंगले का नाम 'नीलया' है और वो यहां यहां पति अनिल थडानी और बच्चों (बेटी साशा और बेटे रणवीर) के साथ रहती हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं रवीना टंडन के आलीशान बंगले की PHOTOS.