Remo D Souza ने पत्नी के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर कर चौंकाया, फिर बताया वेट कम करने का सटीक फॉर्मूला

मुंबई. डायरेक्टर और कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा के ट्रांसफॉर्मेशन के एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर को रेमो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की पुरानी और नई फोटो के साथ कंपेयर किया है। रेमो डिसूजा ने पत्नी लिजेल के ट्रांसफॉर्मेशन का फोटो शेयर कर कहा, तुम पर गर्व है। दोनों तस्वीरों में अंतर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। सभी ने लिजेल डिसूजा की जमकर तारीफ की। रेमो ने तस्वीर के साथ मैसेज लिखकर बताया वेट कम करने का सबसे आसान और सटीक तरीका...? 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2021 10:59 AM IST / Updated: Sep 19 2021, 04:31 PM IST
16
Remo D Souza ने पत्नी के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर कर चौंकाया, फिर बताया वेट कम करने का सटीक फॉर्मूला

तस्वीर शेयर करने के साथ ही रेमो डिसूजा ने लिखा है, यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन सबसे बड़ी लड़ाई खुद से होती है। मैंने अपनी पत्नी को उस लड़ाई को लड़ते हुए देखा है।

26

रेमो ने आगे लिखा, मैंने अपनी पत्नी को असंभव को संभव करते हुए देखा है। अपनी लड़ाई लड़ते हुए देखा है। मैं हमेशा कहता था कि आपको खुद के माइंड को इतना स्ट्रांग कर लेना है कि आप किसी भी काम कर सकें। 

36

रेमो ने आखिरी लाइन में अपनी पत्नी के लिए लिखा कि मुझे तुम पर गर्व है। तुम मुझसे ज्यादा मजबूत हो। इतना ही नहीं। रेमो ने लिखा कि तुम मुझे प्रेरित करती हो। लव यू।

46

रेमो डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इससे पहले भी वे पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहे हैं। इस बार उनकी पोस्ट पर पांच लाख से ज्यादा लोगों के लाइक्स आए हैं। सबने रेमो और उनकी पत्नी की जमकर तारीफ की है।

56

वरुन धवन ने भी रेमो के पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने भी रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा की तारीफ की और कहा - Wow lizzzz। इसके अलावा आमिर अली ने लिखा है- बहुत शानदार Lizz..बहुत नाज है तुमपर।

66

रेमो की पत्नी लिजेल डिसूजा ने इस फोटो को शेयर कर सभी वेल विशर्स और दोस्तों का शुक्रिया किया है। उन्होने कहा कि  Awwww आई लव यू, आप सही हैं।  आप के प्यार के बिना ये मुमकिन नहीं होता। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos