नाओमिका की तस्वीर देखने के बाद ट्विंकल खन्ना के दोस्त उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, फिल्म क्रिटिक और ऑथर भावना सोमाया ने लिखा है, "रिंकी की बेटी। गॉड! वह रिंकी और तुम्हारा कॉम्बिनेशन है।"एक्ट्रेस फराह खान अली ने लिखा है, "OMG! वह काफी हद तक रिंकी जैसी दिखती है।" नम्रता शिरोड़कर ने लिखा है, "क्या खूबसूरती है।"