18 साल की हुई ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी, 6 तस्वीरों में देखें खूबसूरती में कैसे देती है मौसी को टक्कर

एंटरटेनमेंट डेस्क. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने सोशल मीडिया पर अपनी भांजी नाओमिका सरन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हैं। लोग नाओमिका की खूबसूरती की तुलना उनकी मां रिंकी, मौसी ट्विंकल और नानी डिंपल कपाड़िया से कर रहे हैं। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि नाओमिका बिल्कुल यंग डिम्पल कपाड़िया की तरह दिख रही हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए नाओमिका की 6 तस्वीरें और जानिए ट्विंकल ने उनके 18वें जन्मदिन पर कैसे शुभकामनाएं दीं...

Gagan Gurjar | Published : Oct 21, 2022 9:26 AM IST
16
18 साल की हुई ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी, 6 तस्वीरों में देखें खूबसूरती में कैसे देती है मौसी को टक्कर

नाओमिका सरन ट्विंकल खन्ना की बहन और 'प्यार में कभी-कभी', 'जिस देश में गंगा रहता है', 'ये है जलवा' और 'प्राण जाए पर शान ना जाए' जैसी फिल्मों की हीरोइन रिंकी खन्ना की बेटी हैं। वे 18 साल की हो गई है। ट्विंकल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए ही उनकी तस्वीर साझा की है।

26

ट्विंकल ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "और मेरी खूबसूरत भांजी 18 साल की हो गई। जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी नाओमिका। तुम्हे एक अपने बैली बटन से डरने वाली छोटी सी बच्ची से एक स्मार्ट और आत्मविश्वास से भरी महिला के रूप में बड़ी होते देखना बेहद ख़ुशी की बात है। ढेर सारा प्यार।"

36

नाओमिका की तस्वीर देखने के बाद ट्विंकल खन्ना के दोस्त उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, फिल्म क्रिटिक और ऑथर भावना सोमाया ने लिखा है, "रिंकी की बेटी। गॉड! वह रिंकी और तुम्हारा कॉम्बिनेशन है।"एक्ट्रेस फराह खान अली ने लिखा है, "OMG! वह काफी हद तक रिंकी जैसी दिखती है।" नम्रता शिरोड़कर ने लिखा है, "क्या खूबसूरती है।" 

46

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "वह बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखती है और थोड़ी सी डिम्पल की तरह।" एक यूजर ने कमेंट किया है, "वह तुमसे मेल ज्यादा खाती है, वह तुम्हारी बेटी की तरह दिखती है।"

56

रिंकी खन्ना ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन हैं। उन्होंने 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। पिछली बार उन्हें फिल्म 'चमेली' में देखा गया था, जो 2004 में रिलीज हुई थी। 

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos