RRR Trailer हुआ सुपर हिट, इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

Published : Dec 10, 2021, 06:58 PM ISTUpdated : Dec 10, 2021, 07:02 PM IST

मुंबई. एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर ट्रेलर (RRR Trailer) गुरुवार यानी 9 दिसंबर को रिलीज हुआ। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुई वैसे ही यह वायरल हो गया। व्यूज की बाढ़ सी आ गई। दोस्ती, धोखेबाजी और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत मूवी का ट्रेलर पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में ट्रेलर सामने आया है। पिछले 24 घंटे में 51.12 मिलियन लोगों ने इस मूवी के ट्रेलर को देखा। 

PREV
16
RRR Trailer हुआ सुपर हिट, इन 5 फिल्मों के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा, 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज

आरआरआर पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसका ट्रेलर इस उपलब्धि को हासिल किया है। अभी तक किसी फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटे में 51 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल नहीं किया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ देने में सक्षम है। आरआरआर के हिंदी ट्रेलर को 19.80 मिलियन, तेलुगू ट्रेलर को 20.45 मिलियन, कन्नड़ ट्रेलर को 5.2 मिलियन, तमिल ट्रेलर को 3.25 मिलियन और मलयालम ट्रेलर को 2.42 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। हिंदी में रिलीज इस ट्रेलर को 19.80 मिलिनय व्यूज मिले हैं। माना जा रहा है कि ये कई ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ देगा। 

26

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर को अभी तक सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। यश की फिल्म केजीएफ टीजर ने रिलीज के महज 2 दिनों में ही 100 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए थे। इस टीजर को 11 महीने पहले जनवरी 2021 में रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 228,946,249 व्यूज और 9 मिलियन लाइक्स मिले हैं।

36

इसके बाद 2 साल पहले टाइगर श्रॉफ,ऋतिक रोशन और वाणी कपूर की फिल्म 'वॉर' को 131,488,778 व्यूज मिले हैं। जबकि 1.8 मिलियन लाइक्स मिले हैं।

46

टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी 3' के ट्रेलर को भी सबसे ज्यादा लोगों ने देखा। 6 फरवरी 2020 में रिलीज हुए इस ट्रेलर को 124,723,087 लोगों ने देखा। जबिक 1.9 मिलियन लाइक्स मिले।

56

शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो के ट्रेलर ने 123,219,677 व्यूज हासिल किए हैं। हालांकि यह फिल्म सुपर फ्लॉप हुई थी। 
 

66

बाहुबली :द कॉन्क्लूजन का ट्रेलर आते ही हिट हो गया था। 16 मार्च 2017 में रिलीज हुआ था।  ट्रेलर को 121,574,667 व्यूज मिले थे। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गूबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया लीड रोल में थे। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।

और पढ़ें:

KRITI SANON बनी AMITABH BACHCHAN की किराएदार, बिग बी हर महीने किराए में लेंगे इतने लाख

Urvashi Rautela ने बेंजामिन नेतन्याहू पर चलाया भारत का जादू, बुलवा दी ऐसी बात जिसे सुनकर रह जाएंगे हैरान

Katrina Kaif की बहन इसाबेल ने Vicky Kaushal को बुलाया भाई, कही ये दिल छूने वाली बात

Recommended Stories