किन्नर बहू रुबीना बनीं बिग बॉस 14 की विनर, मारे खुशी के फैमिली की तरफ भागीं तो सलमान ने कही ये बात

मुंबई। बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) को उसका विनर मिल गया है। करीब 140 दिनों तक चली तीखी बहसों, लड़ाइयों और ड्रामे के बाद आखिरकार इस शो को रुबीना दिलैक के रूप में उसका विजेता मिल ही गया। ग्रैंड फिनाले के अंत में सलमान ने 2 फाइनलिस्ट के तौर पर रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य को स्टेज पर बुलाया। इसके बाद कुछ देर के लिए लाइट्स ऑफ हुईं और सलमान ने रुबीन दिलैक का हाथ ऊपर करते हुए उन्हें सीजन 14 का विनर घोषित कर दिया। बता दें कि रुबीना के अलावा राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत टॉप-5 फाइनलिस्ट थे। राखी ने जहां विकल्प के तौर पर 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। वहीं अली गोनी सबसे कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर हो गए। तीसरे नंबर पर निक्की तंबोली रहीं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2021 7:37 PM IST / Updated: Feb 22 2021, 01:09 AM IST
110
किन्नर बहू रुबीना बनीं बिग बॉस 14 की विनर, मारे खुशी के फैमिली की तरफ भागीं तो सलमान ने कही ये बात

रुबीना को मिले 36 लाख और चमचमाती ट्रॉफी : 
बता दें कि टॉप-5 फाइनलिस्ट में से राखी सावंत ने पहले ही बजर बजाकर 14 लाख रुपए ले लिए और वो शो छोड़कर बाहर हो गई थीं। ऐसे में विनर को 50 लाख रुपए में से 14 लाख काटकर 36 लाख रुपए बतौर प्राइज मनी दिए गए हैं। इसके अलावा एक चमचमाती ट्राफी भी रुबीना को मिली है। 

210

खुशी के मारे फैमिली की तरफ भागीं रुबीना : 
शो के आखिरी मोमेंट में सलमान ने जैसे ही रुबीना का नाम अनाउंस किया तो वो चौक गईं और एक्साइटमेंट में चिल्लाने लगीं। रुबीना सबकुछ छोड़ कर अपनी फैमिली के पास जाने लगीं तो सलमान ने उन्हें रोका और कहा कि अरे रुबीना हमें अच्छा लगा कि आप ट्रॉफी छोड़ परिवार की तरफ भाग रही हैं लेकिन इस ट्रॉफी को ले लीजिए। इसके बाद रुबीना ने चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने हाथों में लेकर पोज दिए।

310

बिग बॉस में लवगुरु बनकर पहुंचे धर्मेन्द्र : 
इससे पहले  धर्मेन्द्र शो में लवगुरु बनकर पहुंचे और उन्होंने जैस्मीन-अली को प्यार के ट‍िप्स दिए। इसके साथ ही रुबीना-अभ‍िनव को भी हमेशा खुश और साथ रहने का आशीर्वाद दिया। धर्मेन्द्र ने शो के बीच में एक शेर सुनाते हुए कहा- 'मुहब्बत का मुझसे क्यों ये नाह हो गया, एक पल खुशी की एक पल सजा हो गया। इसके बाद सलमान खान और धर्मेंद्र ने फिल्म शोले के एक सीन को रीक्रिएट किया। 

410

राखी की जगह पहुंच गए जेनेलिया के रितेश : 
शो के दौरान सलमान खान कहते हैं कि राखी के 'रितेश' ग्रैंड फिनाले में आए हैं। इस बीच राखी के लिए 'मेहंदी लगा के रखना' गाना बजाया जाता है। शो में रितेश तो आते हैं लेकिन राखी के नहीं जेनेलिया डिसूजा के। शो पर रितेश देशमुख ही सेहरा पहनकर एंट्री लेते हैं। इसके बाद सभी कंटेस्टेंट मिलकर उनका सेहरा हटा देते हैं। 

510

रितेश को देखकर हैरान रह गईं राखी : 
र‍ितेश देशमुख ने शो में आने के बाद घरवालों को बिग बॉस का ऑफर सुनाया। बिग बॉस ने घरवालों को 14 लाख रुपए के लिए पांचों फाइनल‍िस्ट को बजर बजाने को कहा। जो सबसे पहले बजर दबाएगा 14 लाख रुपये उसके होंगे। 

610

14 लाख जीतकर बाहर हुईं राखी सावंत : 
इस पर राखी सावंत ने सबसे पहले बजर दबाया और 14 लाख रुपए जीत गईं। हालांकि, इसी के साथ सलमान खान ने शॉकिंग एव‍िक्शन सुनाया। सलमान ने कहा कि 14 लाख रुपए राखी सावंत के हुए लेक‍िन ये ऑफर जीतने के बाद वे शो से बाहर हो जाती हैं। राखी सावंत से पूछा जाता है कि उन्हें क्या लगता है कि अब शो में कौन जीतेगा? इस पर राखी बोलती हैं दिल से मुझे लगता है कि रूबिना जीतेगी।

710

नोरा के साथ सलमान ने किया डांस : 
इससे पहले नोरा फतेही ने अपने हिट डांस नंबर्स पर परफॉर्मेंन्स दी। जिनमें साकी, हाय गर्मी जैसे गाने शामिल थे। नोरा फतेही ने ग्रैंड फिनाले में अपने डांस परफाफॅर्मेंस से चार चांद लगाए। साकी-साकी से लेकर हाय गर्मी गाने पर नोरा ने शानदार डांस किया। 

810

राहुल महाजन का डांस देख छूटी हंसी : 
राहुल महाजन पूरे शो में अपने डांस की वजह से पॉपुलर रहे। दरअसल, राहुल महाजन को डांस करना नहीं आता, जिसकी वजह से सलमान उनकी टांग खींचते नजर आए। ग्रैंड फिनाले में भी राहुल महाजन को सलमान ने बुलाया और डांस स्टेप दिखाने को कहा। राहुल ने जैसे ही डांस शुरू किया तो लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 

910

माधुरी ने दिया कंटेंस्टेंट का परिचय : 
बता दें कि सलमान ने शो पर माधुरी दीक्षित से खासतौर पर वीडियो चैट की। सलमान ने बताया कि माधुरी उनकी फेवरेट को स्टार हैं। इस बीच माधुरी ने सभी फाइनलिस्ट को बेस्ट ऑफ लक कहा। माधुरी ने सबसे पहले रूबिना दिलैक का इंट्रो अपने अंदाज में दिया। इसके बाद अली गोनी की बारी आई। माधुरी ने इन्हें सुपर क्यूट बताया। फिर माधुरी ने राहुल वैद्य की बात की। उन्होंने कहा कि राहुल अपनी दुनिया में खुश थे, लेकिन फिर उन्होंने शो पर आने का डिसाइड किया। 

1010

फिनाले में दिखी एक से एक परफॉर्मेंस : 
शो में अली गोनी और जैस्मिन भसीन का रोमांटिक डांस भी फैंस को देखने को मिला। वहीं फिनाले के दिन भी शो में रुबीना और राहुल के बीच एक बार फिर से तकरार देखने को मिली। हालांकि ये तकरार डांस परफॉर्मेंस के जरिए दिखी। शो के बाकी कंटे्सेटंट्स भी बिग बॉस के मंच पर परफॉर्म करते दिखाई दिए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos