बिग बॉस 16 में होगी तजाकिस्तान के इस शख्स की एंट्री, सलमान खान के लिए गाया 'दिल दीवाना...'

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के पहले कंटेस्टेंट तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक हैं। यह खुलासा खुद सलमान खान ने  मंगलवार शाम मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। इस कॉन्फ्रेंस को बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान ने होस्ट किया। इस दौरान सलमान खान ने शो के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट तजाकिस्तान के मशहूर परफॉर्मर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को इंट्रोड्यूस कराया। अपनी कद काठी, क्यूट लुक्स और टैलेंट की वजह से तजाकिस्तान में जन्मे अब्दु सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। बहरहाल, आपको बता दें कि टीवी का सबसे विवदित टीवी शो 'बिग बॉस 16' 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की कुछ तस्वीरें...

Akash Khare | / Updated: Sep 28 2022, 06:53 AM IST
15
बिग बॉस 16 में होगी तजाकिस्तान के इस शख्स की एंट्री, सलमान खान के लिए गाया 'दिल दीवाना...'

इवेंट में अब्दु ने सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' का मशहूर गाना 'दिल दीवाना' गाकर सुनाया। इसे सुनने के बाद सलमान ने कहा कि यह वाकई कमाल है कि अब्दु हिंदी नहीं समझता लेकिन हिंदी गाने गा सकता है।

और पढ़ें: विवाद के बीच साथ नजर आईं नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक, लोग बोले- 'ये सब मिलकर हमें पागल बना रहे हैं'

25

बता दें कि तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक सबसे छोटे कद के सिंगर हैं। अब्दु के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वे सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आने वाले हैं। वे सलमान और शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं।

और पढ़ें: अचानक बिगड़ी दीपिका पादुकोण की तबियत, इस वजह से हॉस्पिटल में होना पड़ा एडमिट

35

इवेंट में सलमान ने एक डांस परफॉर्मेंस भी दी जिसके बाद उन्होंने कुछ इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाए। इस मौके पर उनके साथ गौहर खान भी मौजूद थीं जो इवेंट होस्ट कर रही थीं। इस मौके पर नए सीजन के बारे में सलमान खान ने बताया कि इस साल नए नियम रहेंगे। 

45

इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को स्टेज पर बुलाकर उनसे चर्चा भी की। बता दें कि सलमान इस शो का लगातार पिछले 8 साल से होस्ट कर रहे हैं। 

55

1 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस शो में कंटेस्टेंट करीब 100 दिनों तक 'बिग बॉस' के घर में रहेगे। अभी तक जिन कंटेस्टेंट के हिस्सा लने की चर्चा है उनमें टीना दत्ता, शिव ठाकरे, शालीन भनोत और निमरत कौर अहलूवालिया जैसे नाम शामिल हैं।

खबरें ये भी...

तो क्या इस एक्टर की वजह से अब तक कुंवारी हैं एकता कपूर? फोटो शेयर कर किया खुलासा

स्विमिंग पूल में उतरी टीवी की यह संस्कारी बहू, लोग बोले- आज दादा जी जिंदा होते तो डूब के मर जाते

'बिग बॉस' फेम निक्की तंबोली और सोफिया सिंह को जाना पड़ा जेल, सामने आई यह वजह

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos