बता दें कि सलमान (Salman Khan) का पूरा परिवार इस अपार्टमेंट के दो फ्लोर में रहता है। सलमान के पेरेंट्स फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं, जबकि खुद सलमान ग्राउंड फ्लोर पर। सलमान खान एल शेप के वन बीएचके फ्लैट में रहते हैं। इस फ्लैट में एक किचन, जिसमें 4 फीट की कांच की दीवार है और इसी दीवार से डाइनिंग रूम अलग होता है।