मुंबई. सलमान खान (Salman khan) आयुष शर्मा (aayush sharma) की मूवी 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ'(antim the final truth) 26 नवंबर यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान वर्दी पहने नजर आएंगे वहीं, आयुष शर्मा विलेन के किरदार में नजर आनेवाले हैं। फिल्म एक छोटे शहर के युवा राहुल (आयुष शर्मा) की कहानी है, जो पुणे के सबसे खतरनाक भू-माफियाओं में से एक बन जाता है। लेकिन वह अपने कई दुश्मन बना लेता है और कानून को तोड़ता है। फिल्म के रिलीज होने के एक दिन पहले 25 नवंबर को अंतिम का प्रीमियर शो रखा गया। जिसमें फिल्म के स्टार कास्ट के अलावा ग्लैमर इंडस्ट्री के जानेमाने चेहरे शो देखने पहुंचे।नीचे देखते हैं कि कौन-कौन अंतिम मूवी देखने पहुंचे।
फिल्म में सलमान खान का अहम किरदार है। वो इसमें पुलिस इंस्पेक्टर राजवीर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। हमेशा की तरह वो क्राइम का खात्मा करते दिखाई देंगे। राजवीर सिंह जानता है कि शहर के तमाम क्राइम को किस तरह खत्म करना है।
210
मुंबई पीवीआर जुहू में आयोजित अंतिम प्रीमियर शो में 'दंबग' फेम सलमान खान का स्वैग नजर आया। हमेशा की तरह वो एटिट्यूड में नजर आए। जैसे ही वो प्रीमियर में पहुंचे सारे कैमरे उनपर ही चमकने लगे।
310
वहीं आयुष शर्मा अपने परिवार के साथ मूवी देखने पहुंचे। उनके साथ अर्पिता और उनके सास-ससुर भी थे। इसके अलावा कई और रिश्तेदार नजर आए।
410
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी प्रीमियर शो में बिजली गिराने पहुंची। वो बेहद ही खूबसूत नजर आ रही थी।
510
टीवी क्वीन एकता कपूर भी सलमान खान की मूवी देखने पहुंची। वहीं प्रीमियर शो में बॉबी देओल भी पहुंचे। एकता कपूर रेड ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं बॉबी व्हाइट टी-शर्ट में मस्त लग रहे थे।
610
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और सुनील शेट्टी भी फिल्म देखने पहुंचे। दिशा पटानी ने सेक्सी ड्रेस कैरी कर रखा था। वहीं धड़कन फेम शेट्टी ने ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए।
710
सलमान खान के भाई अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ शो देखने पहुंचे। दोनों साथ में बेहद ही प्यारे लग रहे थे।
810
अपनी क्यूट सी मुस्कान लिए हुए फिल्म देखने जेनेलिया डिसूज़ा भी पहुंची। वो बेहद ही प्यारी लग रही थीं।
910
सलमान खान की खास दोस्त या यूं कहे मीडिया में उनकी गर्लफ्रेंड के तौर पर जानी जाने वाली एक्ट्रेस यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी मूवी देखने पहुंची।
1010
म्यूज़िक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया(Himesh Reshammiya) अपनी पत्नी के साथ सलमान की फिल्म देखने पहुंचे।