सार
पोस्टर में वरुण खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी आंखें भेड़िया की तरह चमकती दिखाई दे रही है। पोस्टर देखकर पता चलता है कि वो इस फिल्म में भेड़िया का रोल निभाते नजर आएंगें।
मुंबई. वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। वरुण धवन के किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर बेहद ही डरावना है। उनका ये पोस्टर आने के बाद से चारों तरफ उनके इस किरदार की चर्चा शुरू हो गई है। भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैं। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्टर को जारी किया है।
वरुण दिखेंगे भेड़िया अवतार में
पोस्टर में वरुण खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी आंखें भेड़िया की तरह चमकती दिखाई दे रही है। पोस्टर देखकर पता चलता है कि वो इस फिल्म में भेड़िया का रोल निभाते नजर आएंगें। इस फिल्म के पोस्टर पर जिस अंदाज में भेड़िया लिखा गया है और उसपर पंजों के निशान बने है।
Subscribe to get breaking news alerts
रेड्रम पोस्टर की तरह भेड़िया का फर्स्ट लुक
वरुण धवन की भेड़िया का फर्स्ट लुक तमिल फिल्म रेड्रम (REDRUM) जैसा लग रहा है। यह फिल्म साल 2018 में पर्दे पर आई थी। भेड़िया का पोस्टर बिल्कुल रेड्रम जैसा ही है। दोनों में किरदार सिर्फ अलग अलग है। भेड़िया जहां कॉमेडी-हॉरर फिल्म होगी। वहीं तमिल फिल्म रेड्रम एक थ्रिलर है, जो एक गायक के नशे की लत के कारण उसके उत्थान और पतन के बारे में है।
इस दिन रिलीज होगी मूवी
फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि भेड़िया विस्मयकारी कल्पना से भरी कहानी है। इसमें वरुण धव एक वेयरवोल्फ के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में हुई है। यह फिल्म 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि 2022 में वरुण धवन की ‘भेड़िया’ के अलावा ‘जुग जुग जियो’ भी रिलीज होगी। वहीं, कृति सेनन भी अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’ और प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगी। दोनों ही अपने आनेवाली फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं। भेड़िया फिल्म अप्रैल 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी इसका डेट आगे बढ़ा दिया गया है।
और पढ़ें:
भोजपुरी एक्ट्रेस Shilpi Raghwani को खेसारी लाल ने दिया दर्द, Video देख फैंस के उड़ गए होश
Nia Sharma ने भरी महफिल में लगाई आग, डांस मूव्स देख फैंस भरने लगे आहें
Swara Bhaskar मां बनने के लिए हैं बेचैन, उठाया ये कदम, बोलीं- अब और इंतजार नहीं हो रहा