बता दें कि सना सईद 2018 में टीवी शो 'कॉमेडी सर्कस' में नजर आई थीं। इसके बाद वो किचन चैम्पियन में बतौर गेस्ट दिखी थीं। सना सईद अब तक बाबुल का आंगन छूटे ना, लो हो गई पूजा इस घर की, झलक दिखला जा 6, ये है आशिकी, झलक दिखला जा 7 और सीजन 9 और लाल इश्क जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।