23 साल में इतनी बड़ी हो गई रानी मुखर्जी की ऑनस्क्रीन बेटी, बोल्ड-ग्लैमरस PHOTOS से भरा पड़ा है इंस्टाग्राम

मुंबई। रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota hai) में काम कर चुकी एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) 33 साल की हो गई हैं। सना सईद ने इस फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी अंजली का किरदार निभाया था। सना ने जब इस फिल्म में काम किया था तो उस वक्त वो 10 साल की बच्ची थीं। हालांकि, अब सना बेहद गॉर्जियस लगती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है। जब इस वजह से सना सईद को झेलना पड़ा फैमिलीवालों का गुस्सा..   

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2021 1:48 PM IST / Updated: Sep 22 2021, 11:34 AM IST
18
23 साल में इतनी बड़ी हो गई रानी मुखर्जी की ऑनस्क्रीन बेटी, बोल्ड-ग्लैमरस PHOTOS से भरा पड़ा है इंस्टाग्राम

22 सितंबर, 1988 को मुंबई में जन्मी सना सईद करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'बादल' में भी काम किया है। सना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। 

28

वैसे एक वक्त था, जब सना सईद को अपनी बोल्ड और ग्लैमरस लुक की वजह से घरवालों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। दरअसल, सना जब फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में काम कर रही थीं तो उन्हें फैमिली की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। 

38

दरअसल, सना सईद के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाए। ऐसे में जब सना के पेरेंट्स को ये पता चला कि 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' में उनकी बेटी बिकिनी के साथ ही बेहद बोल्ड कपड़ों में नजर आने वाली है तो वो नाराज हो गए थे।

48

इस बारे में सना ने कहा था- मेरे पेरेंट्स उस जनरेशन के हैं जहां घुटने से ऊपर स्कर्ट पहनने की हम सोच भी नहीं सकते। उन्हें इस बात का डर लगता है कि कहीं ऐसे एक्सपोजर से कुछ गलत न हो जाए। सना के मुताबिक, मेरे घरवालों के मन में बॉलीवुड की गलत इमेज है। हालांकि, क्या करना है और क्या नहीं, इसका फैसला मैं खुद लेती हूं।

58

सना सईद ने फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था। फिल्म के एक्सपीरियंस को लेकर सना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त वो बहुत छोटी थीं तो उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता था कि ये सब इतने बड़े स्टार्स हैं। हालांकि, अब वो जरूर सोचती हैं कि उन्होंने कितने बड़े लोगों के साथ स्क्रीन शेयर की है। 

68

सना सईद के मुताबिक, फिल्म में वो जो भी इमोशनल सीन करती थीं, उसकी वजह करण जौहर थे। सना के मुताबिक, हर सीन से पहले करण जौहर मेरे साथ बैठते थे और वो सिचुएशन क्रिएट करने की कोशिश करते थे ताकि मैं उस इमोशन को फील कर सकूं। सीन शूट होने के बाद सभी लोग मुझे अटेंशन देते थे। 

78

बता दें कि सना सईद 2018 में टीवी शो 'कॉमेडी सर्कस' में नजर आई थीं। इसके बाद वो किचन चैम्पियन में बतौर गेस्ट दिखी थीं। सना सईद अब तक बाबुल का आंगन छूटे ना, लो हो गई पूजा इस घर की, झलक दिखला जा 6, ये है आशिकी, झलक दिखला जा 7 और सीजन 9 और लाल इश्क जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

88

फिल्मों की बात करें तो सना सईद ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के अलावा 'फगली' और शॉर्ट फिल्म कॉट इन द वेब में काम किया है। उनकी एक फिल्म 'स्ट्रैंजर ग्रुप' फिलहाल प्रॉसेस में है। सना सईद 2019 में टीवी शो खतरा खतरा खतरा और किचन चैम्पियन 5 में भी नजर आ चुकी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos