बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' में काम कर चुकी एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) इन दिनों अपनी वेब सीरिज 'योर ऑनर 2' (Your Honor Season 2) को लेकर सुर्खियों में हैं। माही गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। बता दें कि माही गिल ने शादी नहीं की है, लेकिन वो 5 साल की एक बेटी वेरोनिका की मां हैं। माही ने इंटरव्यू में कहा कि मैं कोशिश करूंगी कि अपनी बेटी को भी सेल्प डिपेंडेंट बनाऊं। एक मां के तौर पर मैं चाहती हूं कि उसे अच्छी शिक्षा मिले और बाकी एक्टिविटीज में भी वो अपनी अलग पहचान बनाए। बेटी और लिव-इन पार्टनर के साथ यहां रहती हैं माही गिल.. 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2021 4:30 AM IST
18
बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात

वैसे, माही गिल अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना चाहती हैं। हालांकि माही ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और वे रिलेशनशिप में हैं। माही के मुताबिक, वो इस बात को गर्व से कह सकती हैं कि वो एक बेटी की मां हैं। अगस्त, 2021 में उनकी बेटी 5 साल की हो गई है। 

28

माही ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जब चाहे शादी कर सकती हैं लेकिन उन्हें शादी की क्या जरूरत है? एक्ट्रेस का मानना था कि ये सब सोच और समय पर निर्भर करता है। परिवार और बच्चे शादी के बिना भी हो सकते हैं। 

38

माही गिल के मुताबिक, बिना शादी के बच्चे होने में कोई दिक्कत नहीं है। माही को लगता है कि इसमें कोई परेशानी नहीं है। शादी एक खूबसूरत अहसास है, लेकिन करनी है या नहीं, यह आपकी पर्सनल च्वॉइस पर डिपेंड करता है।

48

माही गिल फिलहाल अपने लिव-इन पार्टनर और बेटी के साथ गोवा में रहती हैं। हालांकि वो बीच-बीच में मुंबई आती-जाती रहती हैं। माही गिल को सलमान खान की फिल्म 'दबंग 2' में काम करने को लेकर आज भी अफसोस है। 

58

इस फिल्म में उन्होंने अरबाज खान की पत्नी का रोल निभाया था। ये छोटा रोल था, लेकिन इसके बाद उन्हें बड़े रोल की बजाय छोटे रोल ही ऑफर होने लगे थे। इसमें काम करने के बाद माही को 'दबंग 3' के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया। 

68

माही के मुताबिक, मुझे रिजर्व रहना पसंद है। मेरे गिने चुने दोस्त हैं। लोग मुझे देखकर अक्सर मिस्टीरियस इंसान समझते हैं। मैं उनकी इस बात को कॉम्प्लीमेंट के तौर पर लेती हूं। उनकी बात से काफी हद तक सहमत भी हूं। मैंने जानबूझकर अपनी शख्सियत को मिस्टीरियस बनाकर रखा है। ऐसा करने से लोगों को मेरे बारे में जानने की चाहत बढ़ेगी।

78

माही गिल ने करियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म 'हवाएं' से की थी। हालांकि इससे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में कीं और 6 साल बाद 2009 में आई फिल्म 'देव डी' से लोग माही को जानने लगे। 

88

माही गिल ने अब तक करीब 33 फिल्मों में काम किया है। इनमें खोया खोया चांद, देव डी, गुलाल, दबंग, साहब बीवी और गैंगस्टर, साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, साहब बीवी और गैंगस्टर 3, माइकल, पानसिंह तोमर, दबंग 2, जंजीर, बुलेट राजा, अपहरण और दुर्गामती प्रमुख हैं।  

ये भी पढ़ें -
तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल

Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल

Do Anjane @ 45: Amitabh Bachchan को देखते ही Rekha को होने लगती थी घबराहट, नहीं कर पाती थी ये काम

जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा

Arjun Rampal Birthday:बीवी को तलाक दे 15 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़े अर्जुन रामपाल, शादी से पहले बने पापा

सिर झुकाए Shilpa Shetty तो मुंह छुपाते नजर आए Raj Kundra, इधर जिम के बाहर इस हाल में दिखी Malaika Arora 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos