सायरा बानो ने 1966 में खुद से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी की थी, जिनका 2021 में निधन हो चुका है। सारा बानो कभी मां नहीं बन सकीं। हालांकि, एक बार वे प्रेग्नेंट हुई थीं। लेकिन ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से उन्होंने अपना 8 महीने का गर्भ खो दिया था। उसके बाद वे कभी प्रेग्नेंट नहीं हुईं।