कभी मां नहीं बन पाईं ये 7 बॉलीवुड हीरोइन, एक की दो शादी के बाद भी गोद खाली, 3 बेऔलाद ही मर गईं

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी (Shabana Azmi) 72 साल की हो गई हैं। 18 सितम्बर 1950 को हैदराबाद में जन्मी शबाना ने 1984 में गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से शादी की। जावेद की यह दूसरी शादी थी, लेकिन शबाना पहली बार किसी की पत्नी बनी थीं। हालांकि, शादी के बाद शबाना कभी मां नहीं बन सकीं। वैसे शबाना आजमी ऐसी अकेली एक्ट्रेस नहीं हैं, जो शादी के बाद मां नहीं बन पाईं, ऐसी और भी कई एक्ट्रेस है और आज हम आपको ऐसी ही हीरोइनों के बारे में बता रहे हैं...

Gagan Gurjar | Published : Sep 17, 2022 4:26 PM IST / Updated: Sep 18 2022, 10:51 AM IST

17
कभी मां नहीं बन पाईं ये 7 बॉलीवुड हीरोइन, एक की दो शादी के बाद भी गोद खाली, 3 बेऔलाद ही मर गईं

रिपोर्ट्स की मानें तो शबाना आजमी मेडिकल कारणों से कभी मां नहीं बन सकीं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जाता है कि उन्होंने खुद अपने बच्चे ना करने का निर्णय लिया था।

27

सायरा बानो ने 1966 में खुद से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी की थी, जिनका 2021 में निधन हो चुका है। सारा बानो कभी मां नहीं बन सकीं। हालांकि, एक बार वे प्रेग्नेंट हुई थीं।  लेकिन ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से उन्होंने अपना 8 महीने का गर्भ खो दिया था। उसके बाद वे कभी प्रेग्नेंट नहीं हुईं। 

37

मीना कुमारी की शादी 1952 में डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर कमाल अमरोही से हुई थी, जो उम्र में उनसे लगभग 15 साल बड़े थे। मीना कुमारी शादी के बाद मां नहीं बन पाईं। कहा जाता है कि कमाल अमरोही के पहली शादी से बच्चे थे और वे मीना कुमारी से बच्चे नहीं चाहते थे। बाद में पर्सनल और प्रोफेशनल विचारधारा ना मिलने की वजह से उनका तलाक हो गया था।

47

अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल मधुबाला ने 1960 में किशोर कुमार से शादी की और उनकी दूसरी पत्नी बनी। मधुबाला की कोई संतान नहीं हुई । 1969 में उनका निधन हो गया। 

57

एक्ट्रेस साधना शिवदासानी कभी मां नहीं बनीं। उन्होंने 1966 में फिल्म डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर आर के नय्यर से शादी की थी। 1995 में नय्यर का निधन हो गया था । 2015 में साधना दुनिया को अलविदा कह गईं।

67

एक्ट्रेस डॉली अहलुवालिया ने फिल्म 'ओमकारा' में करीना कपूर के पिता का रोल कर चुके अभिनेता कमल तिवारी से शादी की थी। दोनों की लव मैरिज थी। लेकिन कहा जाता है कि दोनों ने अपने बच्चे ना करने का फैसला लिया था।

77

एक्ट्रेस और डांसर हेलन ने दो शादियां की। लेकिन वे मां नहीं बनीं। उनकी पहली शादी 1957 में डायरेक्टर प्रेम नारायण अरोड़ा से हुई थी, जो 1974 में टूट गई थी। 1981 में हेलन ने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान से शादी कर ली थी।

और पढ़ें...

'...नपुंसक नहीं हैं हम', पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'तारक मेहता' फेम शैलेश लोढ़ा का VIDEO वायरल

वायरल SEX क्लिप पर सामने आया अक्षरा सिंह के करीबी का रिएक्शन, बताया आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई

200 करोड़ की रंगदारी मामले में बड़ा खुलासा, जैकलीन फर्नांडीज कर रही थीं महाठग सुकेश से शादी की प्लानिंग

बदनाम कहानियां : एक्ट्रेस का पूरी रात गैंग रेप, फिर सड़क पर फेंका, मरी तो पति ने अंतिम विदाई तक ना दी

बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसे रजनीकांत ने करवा दिया था बैन, साउथ इंडिया में तो आज तक रिलीज नहीं हो सकी

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos