250 करोड़ में बनी 'पठान' के लिए जॉन अब्राहम से 5 गुना है SRK की फीस, जानिए किसने कितने रुपए लिए

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'पठान' (Pathaan) बॉलीवुड की मोस्टअवैटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से शाहरुख़ खान लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर लीड हीरो वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) ने इस एक्शन फिल्म का निर्देशन किया है, जो इससे पहले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को लेकर 'वॉर'(War) लेकर आए थे। 'वॉर' 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी । ऐसे में 'पठान' से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण,  जॉन अब्राहम और सलमान खान को कितनी फीस मिली है। नहीं तो नीचे की स्लाइड्स में क्लिक कीजिए और जान लीजिए...

Gagan Gurjar | Published : Jan 19, 2023 7:19 AM IST
16
250 करोड़ में बनी 'पठान' के लिए जॉन अब्राहम से 5 गुना है SRK की फीस, जानिए किसने कितने रुपए लिए

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 57 साल के शाहरुख़ खान ने 'पठान' में लीड रोल निभाने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए मेहनताने के तौर पर लिए हैं। जबकि वे इस फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी लेंगे। फिल्म में उनका किरदार पठान का है।

26

फिल्म में दूसरा अहम किरदार दीपिका पादुकोण का है। वे इस फिल्म की लीड हीरोइन हैं। बताया जा रहा है कि वे एक अंडरकवर एजेंट के रोल में हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए निकले 'पठान' का साथ देती है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

36

फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार जॉन अब्राहम निभा रहे हैं,  जो भारत को तहस-नहस करने के इरादे से आता है और पठान का काम इसी किरदार को रोकने का है। जॉन ने इस फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिए हैं। 

46

फिल्म सलमान खान का कैमियो है। वे टाइगर के अवतार में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस कैमियो के लिए उन्होंने मेकर्स से किसी तरह की फीस लेने से इनकार कर दिया है।

56

सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्टर के तौर पर यह 7वीं फिल्म है। इससे पहले वे 'सलाम नमस्ते', 'ता रा रम पम', 'बचना ए हसीनो', 'अनजाना अनजानी ', 'बैंग बैंग' और 'वॉर' को डायरेक्ट कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि 'पठान' के लिए उन्हें मेहनताने के तौर पर लगभग 6 करोड़ रुपए मिले हैं।

66
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos