सिद्धार्थ आनंद की डायरेक्टर के तौर पर यह 7वीं फिल्म है। इससे पहले वे 'सलाम नमस्ते', 'ता रा रम पम', 'बचना ए हसीनो', 'अनजाना अनजानी ', 'बैंग बैंग' और 'वॉर' को डायरेक्ट कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि 'पठान' के लिए उन्हें मेहनताने के तौर पर लगभग 6 करोड़ रुपए मिले हैं।