शाहरुख खान ने अंजलि की फैमिली की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, कार में घसीटे जाने से हुई थी मौत

एंटरटेनमेंट डेस्क : दिल्ली की दिल दहला देने वाली घटना में जान गंवा चुकी अंजलि की फैमिली को शाहरुख खान के एनजीओ ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। दिल्ली की इस घटना में अंजलि करीब 12 किलोमीटर तक कार में घसीटती रही थी । फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ने कहा कि वह वाहन के अगले पहिये में फंस गई थी। अंजलि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी और अपने परिवार की अकेली कमाने वाली थी। अब किंग खान का एनजीओ इस गरीब परिवार की आर्थिक मदद केलिए सामने आया है । 

Rupesh Sahu | Published : Jan 7, 2023 2:28 PM IST / Updated: Jan 07 2023, 08:10 PM IST
16
शाहरुख खान ने अंजलि की फैमिली की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, कार में घसीटे जाने से हुई थी मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के एनजीओ मीर फाउंडेशन ने अब अंजलि सिंह के परिवार की मदद की है। एनजीओ ने परिवार को एक अज्ञात राशि दान की है। ताकि वे इस कठिन हालातों का सामना कर सकें । 

26

रिपोर्ट के मुताबिक, "शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह की फैमिली को आर्थिक मदद मुहैया कराई है।

36

अंजलि परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी, उसके परिवार में मां और भाई-बहन शामिल हैं।  वहीं कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिवार में शोक के साथ भविष्य की चिंता भी सता रही थी।  

46

शाहरुख ने अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम से मीर फाउंडेशन की स्थापना की है । इससे पहले एनजीओ मीर फाउंडेशन ने वंचित महिलाओं और बच्चों की मदद के लिए अपना सपोर्ट दिया है।  
 

56

न्यू ईयर की अल सुबह अंजलि अपनी सहेली निधि के साथ स्कूटी पर जा रही थी, इस दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इसमें पांच लोग सवार थे, सभी नशे में धुत थे।  फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि का पैर कार के अगले लेफ्ट पहिये में फंस गया था । वहीं इस दौरान ये कार तकरीबन 12 किलोमीटर तक उसे घसीटती रही, वहीं एक्सीडेंट के बाद अंजलि की दोस्त निधी चुपचाप यहां से भाग गई थी। 

66

अंजलि का शव पर एक भी कपड़ा नहीं था । उसकी चमड़ी भी बॉडी से निकल गई थी । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबित, अंजलि के सिर की हड्डी टूट गई थी, उसका ब्रेन मैटर भी जमीन से छिलते हुए गायब हो गया था। उसकी पसलियां निकल गई थीं । आरोपियों ने शव को कार को से गिराने के लिएर ने कई बार यू-टर्न लिया था । शव को गिराने के बाद आरोपी ने कार को उसके मालिक के घर पर छोड़कर ऑटोरिक्शा से फरार हो गए थे । 

 

ये भी पढ़ें
PHOTOS: कहर बरपा रहा नम्रता मल्ला का SEXY लुक, गोल्डन गर्ल का कातिलाना अंदाज देख फैन्स ने की डिमांड

BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 5 साल, 2019 में कमाए 4300 Cr, 2022 नहीं रहा फिसड्डी, चौंका देगा आंकड़ा

गलत फैसला और दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्में, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी

2023: SRK-दीपिका से कार्तिक-कियारा तक, फिर साथ दिखेंगी 7 HIT जोड़ियां, 2 ने दी सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos