महामारी में बेरोजगार हो गए थे शाहरुख़ खान! सिर्फ पत्नी गौरी को कमाते देख CA ने SRK को दी थी यह सलाह

एंटरटेनमेंट डेस्क. कोरोना महामारी के दौरान सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) बेरोजगार हो गए थे। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि शाहरुख़ के खास दोस्त करन जौहर (Karan Johar) ने इनडायरेक्ट तरीके से यह खुलासा किया है। दरअसल, हाल ही में करन जौहर के शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2' (Fabulous Lives Of Bollywood Wives 2) के एक एपिसोड में शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था, जहां संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नी और गौरी की सहेली महीप कपूर (Maheep Kapoor) पहले से ही मौजूद थीं। तीनों के बीच शानदार बातचीत हुई और इसी दौरान करन ने खुलासा किया कि महामारी के दौरान कैसे गौरी अपने परिवार की इकलौती कमाने वाली थीं। जानिए करन जौहर ने शो के दौरान और क्या खुलासा किया... 

Gagan Gurjar | Published : Sep 4, 2022 7:52 AM IST

18
महामारी में बेरोजगार हो गए थे शाहरुख़ खान! सिर्फ पत्नी  गौरी को कमाते देख CA ने SRK को दी थी यह सलाह

करन ने बातचीत के दौरान बताया, "एक दिन शाहरुख़ ने मुझे खूब हंसाया। उन्होंने कहा कि जबसे महामारी आई है, तबसे घर में कमाई करने वाली इकलौती सदस्य गौरी है। उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट ने फोन किया और कहा कि आप अपनी पत्नी से कुछ क्यों नहीं सीखते। वे घर की इकलौती प्रोफिटेबल सदस्य हैं।"

28

करन की बात सुनने के बाद गौरी ने बड़े ही सहज भाव से कहा कि शाहरुख़ इस तरह की बातें करके उन्हें आगे बढ़ाना चाहते हैं। बकौल गौरी, "उन्हें यह सब कहना पसंद है। वे मुझे कुछ हद तक आगे बढ़ाना पसंद करते हैं।" 

38

इस पर करन ने शाहरुख़ के शब्दों का समर्थन किया और कहा कि आप ऐसे ही करते रहें, यह दिलचस्प है। बता दें कि शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर हैं। 

48

कोरोना महामारी में जब फिल्म इंडस्ट्री समेत कई उद्योग-धंधों को बड़े घाटे का सामना करना पड़ा तो वहीं इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस खूब फला-फूला। क्योंकि लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हो गए थे और वे इस दौरान इसमें कई तरह के मोडिफिकेशन करा रहे थे।

58

बात शाहरुख़ खान और गौरी खान की करें तो उन्होंने लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली थी। शाहरुख़ खान की फैमिली में उनके बेटे आर्यन खान, बेटी सुहाना खान और छोटा बेटा अबराम खान हैं, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। आर्यन और सुहाना जल्ल्दी ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर सकते हैं। 

68

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान को पिछली बार बतौर एक्टर फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। 

78

हालांकि, उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले लगातार फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण हो रहा है। इनमें 'क्लास ऑफ़ 83', 'लव होस्टल' और 'डार्लिंग्स' जैसी फ़िल्में और 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' जैसी वेब सीरीज शामिल हैं, जो पिछले दो साल के अंदर ही रिलीज हुई हैं। 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos