एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा कपूर ने शुक्रवार को अपना छठवां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कपल ने बेटी के लिए मुंबई में एक बर्थडे पार्टी होस्ट की। पार्टी में करण जौहर, शाहरुख खान, रितेश-जेनेलिया देशमुख और सोहा अली खान-कुणाल खेमू के बच्चे शामिल हुए। वहीं परिवार से शाहिद के भाई ईशान खट्टर, मां नीलिमा अजीम, पिता पंकज कपूर और सौतेली मां सुप्रिया पाठक भी मौजूद रहीं। पार्टी में शाहिद ब्लैक टी-शर्ट और रिप्ड जींस पहने नजर आए। वहीं मीरा भी ऑल ब्लैक लुक में दिखीं। दोनों ने पैपराजी को कई पोज दिए। पार्टी से जैसे ही तस्वीरें सामने आईं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गईं। देखें पार्टी की तस्वीरें...
शाहिद ने भाई ईशान और मां नीलिमा अजीम के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं। पत्नी मीरा के साथ भी उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए।
27
पार्टी में शाहिद के पिता पंकज कपूर भी पहुंचे। उनके साथ में पत्नी सुप्रिया पाठक और बेटी सनाह कपूर भी मौजूद थीं। पार्टी में लंबे समय बाद पंकज की अपनी पूर्व पत्नी नीलिमा अजीम से मुलाकात हुई।
37
इस मौके पर मीरा बेटी मीशा को समझाती नजर आईं। वहीं उन्होंने भी शाहिद की मां यानि अपनी सास नीलिमा अजीम के साथ खूब फोटोज खिंचवाए।
47
वहीं मेहमानों की लिस्ट में शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का नाम भी शामिल था। वे यहां ब्लू टी-शर्ट में कम्फर्टेबली फोटोज कैप्चर करवाते नजर आए।
57
पार्टी में शाहिद कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर खान की ननद सोहा अली खान ने भी अपनी बेटी इनाया नौमी और पति कुणाल खेमू के साथ शिरकत की। बता दें कि सोहा के पति कुणाल खेमू, शाहिद के बेहद करीबी दोस्त हैं।
67
बॉलीवुड के फेवरेट कपल रितेश और जेनेलिया देशमुख भी बच्चों रिया और रायल देशमुख के साथ इस पार्टी में शामिल हुए।
77
करन जौहर के बच्चे यश और रूही जौहर भी मीशा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे। हालांकि, खुद करन यहां नहीं पहुंचे।