साल 2010 से 2012 शाहिद के करियर का बुरा समय माना जाता है। इस दौरान उन्होंने 'दिल बोले हड़िप्पा', 'चांस पे डांस', 'पाठशाला', 'बदमाश कंपनी', 'मिलेंगे मिलेंगे', 'मौसम' और 'तेरी मेरी कहानी' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।