Aamir khan के भांजे इमरान ने कराई कजिन zyan khan की शादी, देखें वेडिंग की इनसाइड फोटो

Published : Feb 25, 2021, 07:54 AM ISTUpdated : Feb 25, 2021, 10:58 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मंसूर हुसैन खान की बेटी और आमिर खान (Aamir khan) की भांजी जायन मैरी खान (zyan marie khan) बीते दिनों शादी के बंधन में बंध गईं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी शादी समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही जायन ने भाई इमरान को शुक्रिया भी कहा है। दरअसल, तस्वीरों में वो बहन की शादी को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं। 

PREV
17
Aamir khan के भांजे इमरान ने कराई कजिन zyan khan की शादी, देखें वेडिंग की इनसाइड फोटो

जायन मैरी ने अपनी शादी की जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें इमरान खान को उनकी शादी के समारोह को होस्ट करते हुए देखा जा सकता है। इमरान ने खूब इन्जॉय किया और करवाया भी। उनके फनी अंदाज ने फंक्शन में मौजूद लोगों का मूड बना दिया।

27

फोटो में उन्हें देखा जा सकता है कि वह काफी खुश दिख रहे हैं और नए जोड़े को बड़े प्यार से देख रहे हैं। इतना ही नहीं माइक पकड़कर पति पत्नी के बीच में खड़े इमरान तालियां भी बजा रहे हैं और ठहाके मारते नजर आ रहे हैं।

37

वहीं, जायन ने फोटो शेयर करते हुए एक बड़ा सा नोट लिखा है। इसमें उन्होंने पति संग अपने रिश्ते की खासियत को बताते हुए काफी सारी बातें लिखी हैं। वहीं, इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मां का भी जिक्र किया है। इसके साथ ही इमरान के लिए कहा कि भाई ने उनके समारोह का संचालन किया है।

47

बता दें कि जायन मैरी की शादी बीते दिनों अभिषेक साहा से हुई। इस दौरान उनकी शादी अटेंड करने आमिर खान पूरे परिवार संग पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी किरण राव, बेटी इरा खान और बेटा आजाद राव खान भी मौजूद थे। 

57

ये सभी लोग अलीबाग पहुंचे थे। इससे पहले इन्हें बोट लेते हुए मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्पॉट भी किया गया था। शादी समारोह में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाया गया था। 

67

इसमें आमिर के परिवार के अलावा इमरान खान, उनकी मां और अन्य लोग शामिल हुए थे। वहीं, दूसरी तरफ आमिर खान की बेटी इरा खान के ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे को भी देखा गया था। इरा ने कई सारी फोटोज शेयर की थीं, जिसमें सभी नजर आ रहे थे। 

77

इरा ब्वॉयफ्रेंड के साथ कजिन की वेडिंग रस्मों में भी नजर आई थीं। याद दिला दें कि इरा खान हाल ही में नुपुर संग सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार का इजहार किया था।

Recommended Stories