Aishwarya Rai के बैक ग्राउंड डांसर थे Shahid Kapoor, फिर ऐसे पलटी किस्मत और बन गए स्टार

मुंबई. बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर शाहिद कपूर (Shahid kapoor) भले ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता बन चुके हैं, लेकिन वो आज भी लाखों लड़कियों के दिल पर राज करते हैं। 25 फरवरी को शाहिद अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनक जन्म आज ही के दिन 1981 में दिल्ली में हुआ था। वो इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांस, लुक और रोमांटिक छवि के लिए भी जाने जाते हैं। आज वो भले ही एक सफल एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं, लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में वो बैक स्टेज डांसर थे। उन्होंने बतौर बैक स्टेज डांसर करिश्मा कपूर (karishma Kapoor) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya rai) दोनों के साथ ही काम किया है। ऐसे में आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर करियर के बारे में कि उन्हें कैसे मिली सफलता...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2021 4:00 AM IST / Updated: Feb 25 2021, 10:56 AM IST

19
Aishwarya Rai के बैक ग्राउंड डांसर थे Shahid Kapoor, फिर ऐसे पलटी किस्मत और बन गए स्टार

शाहिद कपूर आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन उन्होंने टीवी विज्ञापन और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया था। उन्होंने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म 'ताल' में काम किया था। फिल्म 'इश्क विश्क'  से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले शाहिद ने पहली बार में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। खास तौर पर एक्टर का रोमांटिक हीरो होने के तौर पर काफी क्रेज देखने को मिला।

29

इस फिल्म के लिए शाहिद को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद 2006 में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'विवाह' आई, जो बड़ी हिट साबित हुई। 

39

वहीं, 2007 में इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' को शाहिद की अब तक कि यादगार फिल्मों में शुमार किया जाता है। 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' में अभिनय के लिए शाहिद को खूब वाहवाही मिली।
 

49

साल 2010 से 2012 शाहिद के करियर का बुरा समय माना जाता है। इस दौरान उन्होंने 'दिल बोले हड़िप्पा', 'चांस पे डांस', 'पाठशाला', 'बदमाश कंपनी', 'मिलेंगे मिलेंगे', 'मौसम' और 'तेरी मेरी कहानी' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। 

59

साल 2013 में शाहिद की 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'आर राजकुमार' फिल्में रिलीज की गई। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आर राजकुमार' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली। इस फिल्म में शाहिद ने अपने ऐक्शन सीन्स के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया।

69

इसके बाद शाहिद की 2014 में फिल्म 'हैदर' रिलीज हुई। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए शाहिद कपूर सर्वश्रेष्ठ एक्टर के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए। इसके अलावा फिल्म 'पद्मावत' और 'कबीर सिंह' में भी उनकी एक्टिंग को सराहा गया। 'कबीर सिंह' शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।

79

शाहिद और करीना कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब जंची थी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। शाहिद और करीना के अफेयर्स की खबरें भी काफी सुर्खियों में रहीं। हालांकि, करीना ने सैफ अली खान से तो शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर ली।

89

बता दें कि मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की उम्र में 13 साल का अंतर है, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि दोनों के बीच उम्र का ये फासला बस कहने भर का है। मीरा और शाहिद की शादी साल 2015 में हुई थी। 

99

दोनों ने अरेंज मैरिज की थी। मीरा और शाहिद की शादी गुरुग्राम में एक प्राइवेट सेरेमनी में कुछ करीबियों की मौजूदगी में हुई थी। दोनों के दो प्यारे से बच्चे भी हैं, जिनका नाम मीशा कपूर और जैन कपूर है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos