नीलिमा अजीम के मुताबिक, अलग होने को लेकर कोई फैसला मैंने नहीं लिया था। वो आगे बढ़ना चाहते थे और मेरे लिए तलाक जैसी बात हजम कर पाना भी काफी मुश्किल था। हालांकि उनकी भी अपनी मजबूरियां रही होंगी। हमारे बीच काफी लंबी दोस्ती रही, लेकिन तलाक के साथ ही दिल भी टूटा।