शाहरुख खान भी करते हैं बुराई पर अच्छाई की जीत पर भरोसा, फैंस के अजब-गजब सवालों का दिया जवाब

Published : Nov 05, 2022, 06:34 PM ISTUpdated : Nov 05, 2022, 06:38 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan also believes in the victory of good over evil  : सुपरस्टार शाहरुख खान ने शनिवार को कहा कि लाइफ की प्राब्लम्स को दूर करने का एक ही रास्ता है कि अच्छाई में कभी विश्वास न खोएं,  अपने 57वें जन्मदिन के तीन दिन बाद, किंग खान ने ट्विटर पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अपना पॉप्युलर #AskSRK सेशन आयोजित किया । शाहरुख ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए, कई लोगों ने उनकी अपकमिंग फिल्म पठान के अलावा उनके जिंदगी जीने के अंदाज के बारे में बात की है। देखें किंग खान ने फैंस को क्या जवाब दिया.... 

PREV
17
शाहरुख खान भी करते हैं बुराई पर अच्छाई की जीत पर भरोसा, फैंस के अजब-गजब सवालों का दिया जवाब

शाहरुख खान ने फैंस के सवालों के जवाब दिए
  किंग खान से कोरोनावायरस महामारी के समय उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में भी सवाल किए गए थे। वहीं सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ उनके इक्वेशन के बारे में भी सवाल किए गए। 

27

बाजीगर एक्टर अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं, शाहरुख ने कहा कि वे एक ही मंत्र पर भरोसा करते हैं कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होगी।

37

अमेरिकी फैंस के सवाल पर दिया जवाब
किंग खान ने कहा, "किसी को यह भरोसा करना होगा कि अच्छाई हमेशा बुरे से ज्यादा प्रभावशाली होती है, अमेरिका के एक फैंस ने उनसे पूछा कि उन्हें अब तक जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा है, उन्हें दूर करने के लिए उन्हें क्या इंस्पायर करता है।

47

वही उनसे यह भी पूछा गया कि बोरिंग चीजों से निपटने के लिए वे क्या करते हैं।  शाहरुख ने जवाब दिया, "मैं इसके लिए खुद को तैयार करता हूं और जितनी जल्दी हो सके इसे खत्म कर देता हूं।" 

57

बर्थ डे पर शाहरूख खान ने दिखाया आइकॉनिक लुक 
2 नवंबर को 57 साल के हो गए एक्टर ने कहा कि उनके जन्मदिन पर मन्नत ( बंगले ) के बाहर तैनात सभी फैंस को देखकर बहुत अच्छा लगा । वहीं हमेशा की तरह उन्होंने अपने बंगला के बाहर मौजूद बालकनी में खड़े होकरअपना आककॉनिक लुक सबको दिखाया।  

67

एक्टर ने कहा कि कोविड की वजह से दो- तीन साल बाद ऐसा मौका आया है, जब इतने लोग बंगले के बाहर जुटे थे। आधी रात को शाहरुख अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के साथ बालकनी में आए थे, इस दौरान फैंस में जमकर उत्साह देखा गया था। 

Recommended Stories