शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और देखते ही देखते वो बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार बन गए। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने फौजी, सर्कस जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया। इसके बाद उनकी पहली फिल्म 1992 में आई दीवाना थी। इस फिल्म के बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। हालांकि, पिछले कुछ सालों से शाहरुख का स्पार्क थोड़ा कम हुआ है।