वहीं लारा दत्ता (lara dutta) अपनी आने वाली सीरीज हिकप्स एंड हुकअप्स का प्रमोशन करने पहुंची। जुहू स्थित Jw Marriott में वो अपने को-एक्टर के साथ नजर आईं। सीरीज में लारा दत्ता के चरित्र को आधुनिक स्त्री के रूप में दिखाया गया है, जो अपने डेटिंग विकल्पों के बारे में उलझन में है।