RAKSHA BANDHAN: OMG सेलेब्स के बेटा-बेटियों की उम्र में इतना अंतर! कहीं भाई 25 तो कहीं बहन 21 साल बड़ी

एंटरटेनमेंट डेस्क. Shocking age gap between bolllywoood siblings. देशभर में 11 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार मनाया जाना है। यह त्यौहार भाई-बहन के प्रेम भरे रिश्ते का प्रतीक है। इस अवसर पर हम आपको बॉलीवुड के ऐसे भाई-बहनों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी उम्र में काफी अंतर है। अगर आप लिस्ट देखेंगे तो कहीं कोई बहन 21 साल बड़ी मिलेगी तो कहीं कोई भाई 16 साल छोटा। आइए नज़र डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ भाई बहनों पर....

Gagan Gurjar | Published : Aug 9, 2022 11:09 AM IST / Updated: Aug 10 2022, 11:41 AM IST
18
RAKSHA BANDHAN: OMG सेलेब्स के बेटा-बेटियों की उम्र में इतना अंतर! कहीं भाई 25 तो कहीं बहन 21 साल बड़ी

ईशा देओल से उम्र में उनके भाई सनी देओल से लगभग 25 और बॉबी देओल लगभग 13 साल बड़े हैं। ईशा धर्मेन्द्र और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी हैं और सनी-बॉबी धर्मेन्द्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं। सनी और प्रकाश की दो बेटियां अजेता और विजेता भी हैं। वहीं, हेमा से धर्मेन्द्र को एक अन्य बेटी अहाना हैं। 

28

त्रिशाला दत्त उम्र में अपने भाई-बहन शाहरान और इकरा से लगभग 22 साल बड़ी हैं। त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं, जबकि शाहरान और इकरा संजू और उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के ट्विन्स हैं। 
 

38

सारा अली खान अपने भाई तैमूर अली खान से 21 साल और दूसरे भाई जहांगीर अली खान से 24 साल बड़ी हैं। सारा सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं, जबकि तैमूर और जहांगीर सैफ और उनकी दूसरी पत्नी करीना कपूर के बेटे हैं। सैफ और अमृता का एक बेटा भी है इब्राहिम अली खान, जो तैमूर और जहांगीर से उम्र में क्रमशः 16 और 19 साल बड़ा है। 

48

कम ही समय में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं आलिया भट्ट अपनी बहन पूजा भट्ट से 21 साल छोटी हैं और भाई राहुल भट्ट से उनकी उम्र लगभग 11 साल कम है। हालांकि, पूजा भट्ट और राहुल भट्ट महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण के बच्चे हैं, जबकि आलिया भट्ट महेश और उनकी दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं। सोनी और महेश की एक अन्य बेटी भी है, जिसका नाम शाहीन भट्ट है। 

58

आमिर खान और किरण राव के बेटे आजाद राव खान अपने भाई जुनैद से 19 साल और बहन आयरा से 16 साल छोटे हैं। जुनैद और आयरा आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं। 

68

अर्जुन कपूर अपनी बहन जान्हवी कपूर से 12 और ख़ुशी कपूर से 16 साल बड़े हैं। जान्हवी और ख़ुशी श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियां हैं, जबकि अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बोनी और उनकी पहली पत्नी मौना  शौरी के बच्चे हैं। 

78

शाहिद कपूर से उनके भाई ईशान खट्टर लगभग 15 और बहन सना कपूर लगभग 10 साल छोटे हैं। बता दें कि शाहिद नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे, ईशान नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे और सना पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं।

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos