47 साल बाद देखें आखिर शोले के सेट पर क्या करते थे जय-वीरू और गब्बर सिंह, बसंती को देख नहीं होगा यकीन

एंटरटेनमेंट डेस्क. धर्मेंद्र  (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म शोले (Sholay) की रिलीज को 47 साल पूरे हो गए है। फिल्म 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने 70 के दशक में धूम मचा दी थी और आज भी जब भी यह फिल्म टीवी दिखाई जाती है तो हर उम्र का व्यक्ति इसे देखने के लिए अपने सारे काम छोड़ देता है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के इतने साल बाद आपको इससे जुड़े कुछ बिहाइंड द सीन्स फोटोज दिखाने जा रहे है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे फिल्म को सूट किया गया था और सेट पर आखिर कैसे होता था जय-वीरू और गब्बर सिंह का बिहेवियर। क्या करती थी बसंती और राधा। नीचे देखें फिल्म शोले की शूटिंग के कुछ अनसीन फोटोज को...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 15 2022, 06:30 AM IST
18
47 साल बाद देखें आखिर शोले के सेट पर क्या करते थे जय-वीरू और गब्बर सिंह, बसंती को देख नहीं होगा यकीन

आपको बता दें कि फिल्म शोले की शूटिंग को करीब ढाई साल का वक्त लगा था। इतने साल एक साथ शूटिंग करते समय फिल्म की स्टारकास्ट के बीच अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी। जब शॉट से ब्रेक मिलता था तो सभी मिलकर हंसी मजाक करते थे।

28

फिल्म में संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिसर और अमजद खान ने गब्बर सिंह की रोल प्ले किया। जेल ले जाते वक्त संजीव-अमजद को सीन समझाते डायरेक्टर सिप्पी। फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे गब्बर सिंह के कंधे पर हाथ रख पुलिस ऑफिसर बने संजीव कुमार सीन समझ रहे है।

38

शॉर्ट देने से पहले धर्मेंद्र अपने सीन की प्रैक्टिस करते हुए। इस दौरान प्रोडक्शन टीम के मेंबर्स उनके साथ नजर आ रहे है।

48

फिल्म का गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे को शूट करने से पहले डायरेक्टर रमेश सिप्पी अमिताभ-धर्मेंद्र को सीन समझाते हुए। बता दें कि करीब 5 से 7 मिनट के इस गाने की शूटिंग 21 दिन में पूरी हो पाई थी।

58

इस फोटो में देखा जा सकता है कि जया भादुड़ी और अमजद खान प्रोड्यूसर जीपी सिप्पी के साथ बैठकर बातचीत कर रहे है। इसमें जया, अमजद खान से कुछ कहती नजर आ रही है।

68

फिल्म के शूटिंग सेट पर हेमा मालिनी का अंदाज कुछ इस तरह होता था। इस फोटो में देख सकते है कि जब अमिताभ बच्चन, हेमा की फोटो धर्मेंद्र के साथ क्लिक करते है तो वह हाथ से इशारा कर क्लिक करने को कहती है।

78

फिल्म के सेट पर रमेश सिप्पी जहां धर्मेंद्र-अमिताभ को सीन समझा रहे है, वहीं धर्मेंद्र इसमें अपनी सलाह देते भी नजर आ रहे है।

88

शूटिंग करने से पहले अपने-अपने डायलॉग्स को याद करते धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन। साथ में खड़े हैं डायरेक्टर सिप्पी।

 

ये भी पढ़ें
न फिल्म, न ही लाइमलाइट में रहती है 'मोहरा' की ये मासूम हीरोइन, पर बोल्डनेस से करती है घायल, PHOTOS

एक के बाद एक मोनालिसा ने धड़ाधड़ शेयर की बिकिनी PHOTOS, बीच किनारे पूल में लगाया हॉटनेस का तड़का

बॉलीवुड के भी बिग बुल थे राकेश झुनझुनवाला, इन 3 फिल्मों में पैसा लगा खूब कमाया मुनाफा

तैयार रहे, प्रभास की 'सालार' को लेकर आने वाला है नया अपडेट, बस 15 अगस्त तक करना होगा इंतजार

60 का हीरो कर रहा 20 की हीरोइन संग रोमांस, इसलिए बर्बाद बॉलीवुड, आखिर किसे मारा इस डायरेक्टर ने ताना

आमिर खान की छोड़ी फिल्मों से चमके सलमान-शाहरुख, सभी रही हिट, 1 ने इतने कमाए बन जाए 'लगान' जैसी 5 मूवी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos