अमर सिंह चमकीला के गानों का दूसरा पहलू यह था कि उनमें डबल मीनिंग शब्द मिलते थे, जिनमें एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स, शराब , ड्रग्स एब्यूज जैसे टॉपिक को भी कवर किया जाता था। यूथ के बीच उन्हें 'एल्विस ऑफ़ पंजाब' के नाम से जाना जाता था।
नोट: एल्विस प्रेसली अमेरिका के मशहूर सिंगर रहे हैं, 1950 से 1970 के दशक तक एक्टिव रहे।