सभी 5 दक्षिण भारतीय भाषाओं में की फिल्में
सिल्क ने 'जस्टिस राजा', 'माफिया', 'वंडीचक्करम', 'लॉकअप डेथ' और कर्मा समेत कई फिल्मों में आइटम नंबर किए। वहीं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 में आई कन्नड़ फिल्म 'बेदी' से की थी। फिल्म 'वंडीचक्करम' से सिल्क को पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने सभी पांच दक्षिण भारतीय भाषाओं में फिल्में कीं। मात्र 17 साल के अपने फिल्मी करियर में ही 450 से ज्यादा फिल्मों में काम करके सिल्क ने तहलका मचा दिया था।