मुंबई। सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हैं। सोनाली की लाइफ क्या चल रहा है, इसकी अपडेट वो अक्सर सोशल मीडिया पर देती हैं। हाल ही में सोनाली ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। सोनाली बेंद्रे की ये फोटो देख समझा जा सकता है कि कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने कितनी तकलीफ झेली है। फोटो के साथ ही सोनाली ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है।