रोहमन रेग्युलर सुष्मिता (Sushmita Sen) के घर जाते थे। सुष्मिता की दोनों बेटियां रिनी और अलीशा के साथ भी उनकी अच्छी फ्रेंडशिप हो गई थी। रोहमन से पहले सुष्मिता का विक्रम भट्ट, संजय नारंग, सबीर भाटिया, रणदीप हुड्डा, इम्तियाज खत्री, मानव मेनन, बंटी सचदेव, मुदस्सर अजीज और वसीम अकरम के साथ भी नाम जुड़ चुका है।