15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर चुकीं सुष्मिता सेन, पहले एक्ट्रेस के घर पर ही रहता था BF

मुंबई। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पिछले कई सालों से खुद से 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को डेट कर रही थीं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते थे। यहां तक कि रोहमन शॉल सुष्मिता के साथ उनके घर पर ही रह रहे थे। कई बार दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में आईं लेकिन अब खबर है कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है। रोहमन शॉल अब सुष्मिता सेन का घर छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। गुरुवार को खुद सुष्मिता सेन ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त बने रहे। रिश्ता बहुत पुराना हो गया था..प्यार बाकी है। अब और ज्यादा कयास नहीं, जियो और जीने दो, सुनहरी यादें। सुष्मिता का घर छोड़ अब यहां रहने लगे रोहमन..

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 9:19 AM IST / Updated: Jul 14 2022, 09:00 PM IST
18
15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर चुकीं सुष्मिता सेन, पहले एक्ट्रेस के घर पर ही रहता था BF

बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को लेकर पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन अब खुद सुष्मिता सेन ने ही इस खबर की पुष्टि कर दी है।

28

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है। रोहमन (Rohman Shawl) अब सुष्मिता (Sushmita Sen) के साथ उनके घर को भी छोड़ चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहमन अब अपने किसी दोस्त के साथ शिफ्ट हो गए हैं। 

38

बता दें कि 2021 की शुरुआत में ही सुष्मिता (Sushmita Sen) ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक बेकार रिश्ते से बाहर निकल जाना चाहिए। इसके बाद से ही लोग कयास लगाने लगे थे कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, बाद में कपल की साथ में कई फोटोज आईं, जिनसे लगा कि अब मामला ठीक है। 

48

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) की की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता सेन जहां 46 साल की हैं, वहीं रोहमन अभी महज 31 साल के ही हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक फैशन गाला के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों ने काफी वक्त साथ में गुजारा था।

58

रोहमन ने सुष्मिता (Sushmita Sen) को प्रपोज किया था और उन्होंने प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया था। इसी के बाद सुष्मिता, रोहमन के साथ पब्लिकली आई थीं। खबरें ये भी आई थीं कि दोनों 2019 में शादी कर सकते हैं। हालांकि, सुष्मिता ने इससे इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि अभी वो डेट एन्जॉय कर रही हैं।

68

रोहमन रेग्युलर सुष्मिता (Sushmita Sen) के घर जाते थे। सुष्मिता की दोनों बेटियां रिनी और अलीशा के साथ भी उनकी अच्छी फ्रेंडशिप हो गई थी। रोहमन से पहले सुष्मिता का विक्रम भट्ट, संजय नारंग, सबीर भाटिया, रणदीप हुड्डा, इम्तियाज खत्री, मानव मेनन, बंटी सचदेव, मुदस्सर अजीज और वसीम अकरम के साथ भी नाम जुड़ चुका है।

78

31 साल के रोहमन शॉल (Rohman Shawl) नोएडा के रहने वाले हैं और पेशे से फ्रीलांस मॉडल हैं। नोएडा से मुंबई वे मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने आए थे। अब तक वे सब्यसाची समेत कई फैशन डिजाइर्स के शो कर चुके हैं। बताया जाता है सुष्मिता से रोहमन की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान ही हुई थी। तभी से वे एक-दूसरे के साथ हैं।

88

सुष्मिता (Sushmita Sen) के साथ शादी को लेकर रोहमन ने कहा था- सुष्मिता, उनकी दोनों बेटियां और मैं एक फैमिली की तरह हैं। कभी मैं उनके बच्चों के पापा की तरह रहता हूं तो कभी उनका दोस्त बन जाता हूं। हम नॉर्मल फैमिली की तरह रहते हैं। शादी के सवाल पर रोहमन शॉल ने कहा था-हम जब भी शादी करेंगे तो उसे किसी से छुपाएंगे नहीं।

ये भी पढ़ें-
अंदर से इतना आलीशान है TV के 'जमाई राजा' Ravi Dubey का ड्रीम होम, घर की एंट्री पर है एक शानदार बार

Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी

83 Movie Premiere नाइट में नहीं हटीं Deepika Padukone से नजरें, पत्नी को चूमने से नहीं रोक पाए रणवीर सिंह

'खान' सरनेम नहीं है सफलता की गारंटी; Salman Khan के भाइयों से Kader Khan के बेटे तक, फ्लॉप रहे ये 10 एक्टर्स

देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े

दो बच्चों की मां Shweta Tiwari ने साड़ी का पल्लू गिराकर दिखाई कातिलाना अदाएं, होंठ दबाकर यूं उड़ाए होश

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos