Tabassum Prayer Meet: फराह खान, सुनिधि चौहान समेत कई सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि

Published : Nov 21, 2022, 08:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम (Tabassum) की प्रार्थना सभा सोमवार को मुंबई के सांताक्रूज के लिंकिंग रोड स्थित आर्य सभा भवन में रखी गई। एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने सिनेमा, टीवी और संगीत जगत की कई हस्तियां पहुंचीं। मौके पर तबस्सुम के फैमिली मेंबर्स और रिश्तेदार भी शामिल थे। 18 नवम्बर को दिग्गज अदाकारा तबस्सुम का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था, जहां वे कुछ दिन पहले  कार्डिएक अरेस्ट आने के बाद से भर्ती थीं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए तबस्सुम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें...

PREV
112
Tabassum Prayer Meet: फराह खान, सुनिधि चौहान समेत कई सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि

'यस बॉस' और 'कल हो ना हो' जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने आर्य समाज भवन पहुंचकर तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।

212

दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम को श्रद्धांजलि देने अपने जमाने के वेटरन म्यूजिशियन कल्याणजी-आनंदजी जोड़ी फेम आनंदजी वीरजी शाह आर्य समाज भवन पहुंचे।

312

70, 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके मास्टर राजू यानी राजू श्रेष्ठ तबस्सुम की प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

412

दिग्गज अभिनेता, खासकर विलेन की भूमिकाओं के लिए पॉपुलर हुए रजा मुराद ने आर्य समाज भवन पहुंचकर तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।

512

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर ने तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी और वहां पहुंच आनंदजी वीरजी शाह के साथ कुछ पल बिताए।

612

अभिनेता नील नितिन मुकेश पिता और दिग्गज सिंगर नितिन मुकेश के साथ एक्ट्रेस तबस्सुम की प्रार्थना सभा में पहुंचे थे।

712

'रुकी रुकी सी जिंदगी' जैसे गानों को आवाज देने वाली सिंगर सुनिधि चौहान ने प्रार्थना सभा में शामिल होकर तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।

812

90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों के दिलों में अमिट छाप बनाने वाली सिंगर अलका याज्ञनिक ने तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।

912

फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान तबस्सुम को श्रद्धांजलि देने सांताक्रूज स्थित आर्य समाज भवन पहुंचीं।

1012

फराह खान ने तबस्सुम के बेटे होशांग गोविल और बाकी फैमिली मेंबर्स को सांत्वना देकर उनका दुख बांटने की कोशिश की।

1112

बॉलीवुड अभिनेता और कई फिल्मों में बतौर कॉमेडियन काम कर चुके जावेद जाफरी ने आर्य समाज भवन पहुंचकर तबस्सुम को श्रद्धांजलि दी।

Recommended Stories