हिमाचल प्रदेश में पैदा हुई यामी गौतम (Yami gautam) को उपर वाले ने बेहतरीन ब्यूटी से नवाजा है। वो नेचुरल ब्यूटी क्वीन हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कभी भी प्लास्टिक सर्जरी कराने की नहीं सोचीं। वो अपनी इसी खूबसूरती के साथ बॉलीवुड में की हिट फिल्मों को दिया। यामी अपनी स्किन और हेयर केयर में घरेलू नुस्खों का उपयोग करती हैं। इनकी होम रेमेडीज में हल्दी, बेसन और मलाई खासतौर पर शामिल है।