अपने हीरो की प्रेमिका और मां दोनों बन चुकी हैं ये 7 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, एक तो हीरो से महज 4 साल बड़ी

Published : May 17, 2021, 12:54 PM IST

मुंबई। फिल्में एक ऐसी दुनिया है, जहां एक ही शख्स अपनी जिंदगी में कई किरदार निभा लेता है। एक्टिंग करते-करते कई बार कलाकार पर्दे पर एक-दूसरे के साथ दिलचस्प रिश्ते भी निभाते हैं। बॉलीवुड में भी ऐसी कई हीरोइंस हैं, जो कभी अपने को-एक्टर्स की प्रेमिका बनीं तो कभी उसकी मां के रोल में नजर आईं। फिर चाहे नरगिस दत्त हों, वहीदा रहमान या बाहुबली की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी। इन सभी एक्ट्रेस ने फिल्मों में अपने हीरो के लवर के साथ ही मां के रोल भी निभाए हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी ही 7 एक्ट्रेसेस के बारे में। 

PREV
17
अपने हीरो की प्रेमिका और मां दोनों बन चुकी हैं ये 7 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, एक तो हीरो से महज 4 साल बड़ी

राखी और अमिताभ बच्चन
फिल्म - कसमे वादे, शक्ति

फिल्म कसमे वादे में राखी ने अमिताभ बच्चन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया था। इनकी जोड़ी उस वक्त काफी लोगों को पसंद आई थी। मगर इस फिल्म की रिलीज के 2 साल बाद ही एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाती दिखीं थीं। राखी ने फिल्म 'शक्ति' और 'लावारिस' में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था। 

27

नरगिस और सुनील दत्त 
फिल्म - यादें, मदर इंडिया

फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त ने अपनी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस के बेटे का किरदार निभाया था। ये फिल्म साल 1957 में रिलीज हुई थी। जबकि कम ही लोग जानते हैं कि इसके बाद 1964 में आई फिल्म यादें में सुनील दत्त और नरगिस ने रोमांस किया था। 

37

वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन 
फिल्म - अदालत, कुली

दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया। दोनों ने 1976 में आई फिल्म अदालत में रोमांस किया था। वहीं दो साल बाद 1978 में आई फिल्म त्रिशूल में वहीदा ने अमिताभ की मां का रोल किया था। इसके अलावा नमक हलाल और कुली जैसी कई फिल्मों में वहीदा रहमान अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभा चुकी हैं। जबकि वो उम्र में अमिताभ बच्चन से महज 4 साल ही बड़ी हैं।

47

शर्मिला टैगोर और अमिताभ बच्चन 
फिल्म - बेशर्म, देशप्रेमी

1975 में आई फिल्म ‘फ़रार’ में शर्मिला टैगोर ने अमिताभ की प्रेमिका का रोल निभाया था। वहीं 1978 में आई बेशर्म में भी दोनों प्रेमी-प्रेमिका के रोल में नजर आए। बाद में 1982 में आई फिल्म ‘देश प्रेमी’ में शर्मिला टैगोर अमिताभ की बीमार मां के रोल में नजर आई थीं।

57

श्रीदेवी और रजनीकांत
फिल्म - चालबाज, मुंदरू मुदीचु

तमिल फिल्म स्टार रजनीकांत और श्रीदेवी फिल्म चालबाज में रोमांटिक रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में श्रीदेवी डबल रोल में थी। जहां एक ओर वो सनी देओल संग रोमांस करती दिखी थी दूसरी तरफ वो रजनीकांत की हीरोइन थी। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि श्रीदेवी, रजनीकांत की मां का किरदार भी निभा चुकी हैं। तमिल फिल्म 'मुंदरू मुदीचु' में उन्होंने रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था। हैरानी की बात ये है कि उस वक्त श्रीदेवी महज 13 साल की थीं।

67

अनुष्का शेट्टी और प्रभास :

फिल्म : बाहुबली पार्ट 1 और 2
फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट आज भी लोगों के जेहन में बसे हैं। फिल्म में अनुष्का और प्रभास यानी देवसेना और बाहुबली की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। वहीं इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने उनकी पत्नी के साथ ही उनकी मां का किरदार भी निभाया था। 

77

प्रिटी जिंटा और ऋतिक रोशन
फिल्म : कोई मिल गया, कृष

2006 में फिल्म कृष ऋतिक रोशन के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हुई।  फिल्म ‘कोई मिल गया’ का सीक्वल थी। वैसे, तो फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन थे लेकिन इन दोनों ही फिल्मों में हीरोइनों ने अहम किरदार निभाया। खासकर प्रीति जिंटा ने। प्रीति फिल्म के पहले पार्ट में जहां ऋतिक की प्रेमिका बनीं तो सीक्वल में उनकी मां के किरदार में नजर आईं। हालांकि, इनका रोल काफी छोटा था। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories