बॉलीवुड में Rashmika Mandanकी एंट्री, बाहुबली फेम प्रभास,विजय देवरकोंडा सहित ये साउथ स्टार हुए फेल,देखें लिस्ट

Published : Sep 08, 2022, 06:54 PM ISTUpdated : Sep 08, 2022, 07:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, These South stars including Rashmika Mandanna entry in Bollywood :   बॉलीवुड के दिन बहुत अच्छे नहीं चल रहे हैं। जिस तरह का एटीट्यूड फिल्म स्टार्स ने दिखाया है, वहीं फैंस को भी सोशल मीडिया जैसा प्लेटफॉर्म मिल गया है । ऐसे में अब संवाद एकतरफा ना होकर ड्यूल सिस्टम बेस्ड हो गया है। अब फैंस फिल्म स्टार्स के खिलाफ खुलकर रिएक्ट करते हैं। इंटरनेट के स्ट्रांग होने के बाद फॉलोअर्स के दम पर कोई स्टार बना रह सकता है। एक गल्ती से पूरी इमेज का मटियामेट हो जाती है। बॉलीवुड के कई स्टार बायकॉट ट्रेड का सामना कर रहे हैं, वही साउथ के सुपरस्टार इस खाली हुई जगह को भरने तेजी से सामने आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना भी गुडबाय के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं।  ऐसे में ये देखना जरूरी है कि साउथ के  स्टार यहां कितने सफल हुए हैं, इस पर एक निगाह जरूर डालनी चाहिए...      

PREV
110
बॉलीवुड में Rashmika Mandanकी एंट्री, बाहुबली फेम प्रभास,विजय देवरकोंडा सहित ये साउथ स्टार हुए फेल,देखें लिस्ट

अब माहौल पहले जैसा नहीं है जब फिल्म स्टार्स  अपनी मनमर्जी से जैसा  चाहे वैसा रिएक्ट करते थे। बहरहाल कई सारे साउथ के स्टार ने बॉलीवुड के स्टारडम को हासिल करने की कोशिशें शुरू की है, रश्मिका मंदाना भी गुडबाय के जरिए एंट्री करने के लिए तैयार है। 

210

साउथ के सुपरस्टार राम चरण ( Actor Ram Charan) ने साल 2013 में जंजीर फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी।  अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित, जंजीर एक एक्शन फिल्म थी, और इसे हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में शूट किया गया था। तेलुगु फिल्म का नाम थूफान था। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की 1973 में इसी नाम की फिल्म की रीमेक थी। जंजीर में प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी और माही गिल भी थे। 

310

ये फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर धड़ाम हो गई थी। वहीं इसके बाद तो राम चरण ने आगे  हिंदी फिल्म में एक्टिंग करने पर बात की थी। उन्होंने यह कहा था कि सही फिल्म चुनना 'अत्यंत महत्वपूर्ण' है। उन्होंने कहा कि 'जब मौका आएगा', वह कोई भी फिल्म करेंगे।

410

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने लाइगर फिल्म के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। चंकी पांडे की बेटी  अनन्या पांडे के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने नकार दिया है। इस फिल्म का भी हिंदी बेल्ट में बायकॉट किया गया था, जिस पर विजय ने बहुत अग्रेसिव रिप्लाई किया था। 

510

वहीं लाइगर 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप में शामिल हो गई है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद विजय देवरकोंडा ने अपने निर्माताओं को अपनी फीस से 6 करोड़ रुपये वापस करने का फैसला किया है। निर्देशक-निर्माता पुरी जगन्नाथ जल्द ही उन वितरकों से मिलेंगे, जिन्हें फिल्म की वजह से भारी नुकसान हुआ है।

610

बाहुबली सीरीज़ की दोनों फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में रिकॉर्डतोड़ सफलता अर्जित की थी। वहीं इसी उम्मीद पर प्रभास ने 'साहो' फिल्म से हिंदी बेल्ट में पकड़ बनाए रखना चाहा था, पर ये फिल्म भी सुपर फ्लॉप साबित हुई थी।   

710

श्रद्धा कपूर के साथ  'साहो' तेलुगु दर्शकों को भी पसंद नहीं आई थी। ये वहां भी धराशायी हो गई है। जबकि प्रभास की फिल्में  तेलगु टीवी स्क्रीन पर भी राज करती हैं। 

810

राम गोपाल वर्मा की 'रक्त चरित्र 2' ( Rakhta Charitra 2) साल 2010 में रिलीज़ हुई थी। इसमें  साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।  तमिल में इसे 'रथ सरिथिरम' में रिलीज़ किया गया था। बता दें  साउथ स्टार सूर्या का असली नाम सरवानन शिवकुमार है।

910

 साउथ की दूसरी फिल्मों की तरह ये एक्शन पैक्ड मूवी थी। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था। 2010 की इस रिलीज़ के बाद सूर्या ने कभी भी बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं किया । इस मूवी के बाद सूर्या ने फिर कभी इस तरफ रुख नहीं किया । 

1010

साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने ‘मोहनजोदड़ो’ के जरिए मायानगरी में कदम जमाने की कोशिश की  थी, वे इसमें सफल नहीं हो सकी, ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा था। ये बिगस्ट फ्लॉप फिल्म थी। 

 

ये भी पढ़ें
Brahmastra से पोन्नियन सेल्वन 1 तक, वो 9 फिल्में जो है सबसे महंगी, इन 2 का बजट सुन चकरा जाए दिमाग

Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित

ऐश्वर्या राय ने लगाई Flop फिल्मों की झड़ी, इन 4 मूवी में किया सुपरस्टार संग काम फिर भी नहीं बची इज्जत

SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मलाइका अरोड़ा, टाइट टॉप-योगा पैंट में नजर आया स्टनिंग लुक, PHOTOS

FITNESS के मामले में जवान हीरोज को भी मात देते है अमिताभ बच्चन, ये खाकर दिखते है इतने जवान

10 PHOTOS में नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के हुस्न का जलवा, कभी मारी आंख, कभी बोल्ड अदा से किया घायल

Read more Photos on

Recommended Stories