साउथ के सुपरस्टार राम चरण ( Actor Ram Charan) ने साल 2013 में जंजीर फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी। अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित, जंजीर एक एक्शन फिल्म थी, और इसे हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में शूट किया गया था। तेलुगु फिल्म का नाम थूफान था। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की 1973 में इसी नाम की फिल्म की रीमेक थी। जंजीर में प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी और माही गिल भी थे।