Tiger Zinda Hai @ 4: असली खूंखार भेड़ियों के साथ Salman Khan ने किया था खतरनाक स्टंट

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टाइगर के पहले और दूसरे भाग में सलमान खान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ धूम मचा चुके हैं। 'टाइगर जिंदा है' (Tiger zinda hai) 22 दिसंबर 2017 में सिनेमाघरों में लगी थी। इस फिल्म के चार साल हो चुके हैं। इस फिल्म का एक सीन लोगों को डरा दिया था, जब बॉलीवुड के भाईजान जंगली खूंखार भेड़ियों से भिड़ गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 3:58 PM IST
16
Tiger Zinda Hai @ 4: असली खूंखार भेड़ियों के साथ Salman Khan ने किया था खतरनाक स्टंट

फिल्म में सलमान खान अपने बच्चे को बचाने के लिए जंगली भेड़ियों से लड़ते नजर आए थे।  सफेद बर्फ का मंजर और भेड़ियों की फौज से भिड़ते सलमान को देखकर सबकी सांसे रुक गई थी। इस सीन को देख लोगों ने खूब तालियां और सीटियां बजाई थी।

26

फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जाफरी ने बताया था कि सीन को रियल रखने के लिए बुडापेस्ट से खतरनाक भेड़िए लाए गए थे। इन्हें ट्रेनिंग दी गई थी। इसके साथ ही सलमान खान और उनके बेटे का रोल प्ले कर रहे सरताज (Sartaaj Kakkar)को भी इसकी ट्रेनिंग दी गई थी।

36

भेड़ियों से बचने के लिए सभी हिदायतें दी गईं थी। सलमान ने सीन शूट करने से पहले ही भेड़ियों के साथ दोस्ती कर ली थी।

46

मेकर्स ने इस सीन को शूट करने का वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया था। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बर्फ के बीच ये सीन शूट हुआ था।
 

56

'टाइगर' के दूसरे भाग 'टाइगर जिंदा है' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब इसका तीसरा पार्ट बन रहा है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है।

66

सलमान खान 'टाइगर' में रॉ एजेंट की भूमिका में हैं। कैटरीना कैफ पाकिस्तान की जासूस होती हैं। लेकिन इन्हें सलमान खान से मोहब्बत हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं। दूसरे पार्ट में पाकिस्तान और इंडिया दोनों के जासूस टाइगर और उनकी पत्नी को खोज रहे होते हैं। 

और पढ़ें:

JACQUELINE FERNANDEZ और ठग सुकेश चंद्रशेखर की लव स्टोरी को पर्दे पर उतारने की होने लगी तैयारी

'HARRY POTTER: RETURNS TO HOGWARTS' का ट्रेलर आया सामने, नए साल पर जादुई दुनिया में ले जाएंगे कलाकार

83 Movie के प्रमोशन पर Ranveer Singh के साथ दिखीं कपिल देव की बेटी अमिया देव, ये पूर्व क्रिकेटर भी आए नजर

Katrina Kaif ने Vicky Kaushal के साथ शेयर की घर की पहली झलक, सामने समंदर और...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos