फिल्म से पहले अभिषेक नहीं जानते थे बाइक चलाना
इस फिल्म में भले ही अभिषेक, जॉन को पकड़ने के लिए उनकी हाईस्पीड बाइका का पीछा तेजी से करते नजर आए हैं पर असल में इस फिल्म की शूटिंग से पहले तक अभिषेक बाइक चलाना नहीं जानते थे। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मेरे पिता (अमिताभ बच्चन) ने मुझे कभी भी बाइक चलाने की परमिशन नहीं दी क्योंकि वे चाहते थे कि मैं गाड़ी से सफर करूं। उनके मुताबिक बाइक चलाना काफी डेंजरस है। अब ऐसे में मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले तक जॉन अब्राहम से बाइक चलानी सीखी थी। सिर्फ अभिषेक ही नहीं उदय चोपड़ा ने भी इस फिल्म में बाइक चलाने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली थी। उदय खासतौर पर इंग्लैंड से प्रोफेशनल रेसर बनकर शूटिंग करने पहुंचे थे।