एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2004 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'धूम' ने बॉलीवुड को कई मायनों में बदल दिया था। इससे पहले बॉलीवुड में कभी कोई सुपरबाइक्स और हाईटेक चोरियों पर बेस्ड फिल्म नहीं बनी थी। संजय गढ़वी निर्देशित इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स यानी आदित्य चोपड़ा ने किया था। 'धूम' की कहानी लिखी थी विजय कृष्ण आचार्य ने और इसे सुरों से सजाया था प्रीतम दा ने। 'धूम' की पहचान बना उसका बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किया था सलीम-सुलेमान ने। फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, ईशा देओल और रिमी सेन जैसे कलाकार नजर आए थे और यह इन सभी के करियर की बेहद खास फिल्म रही। जहां इस फिल्म ने जॉन अब्राहम को युवा पीढ़ी के बीच एक स्टार बना दिया था वहीं यह हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के करियर की बेस्ट फिल्म बनी। आज इस फिल्म के 18 साल पूरे होने पर जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से...