'धूम' के 18 साल: जानिए क्यों डिलीट किया गया था अभिषेक-रिमी का सेक्स सीन, सलमान करने वाले थे कौन सा रोल

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2004 में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'धूम' ने बॉलीवुड को कई मायनों में बदल दिया था। इससे पहले बॉलीवुड में कभी कोई सुपरबाइक्स और हाईटेक चोरियों पर बेस्ड फिल्म नहीं बनी थी। संजय गढ़वी निर्देशित इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स यानी आदित्य चोपड़ा ने किया था। 'धूम' की कहानी लिखी थी विजय कृष्ण आचार्य ने और इसे सुरों से सजाया था प्रीतम दा ने। 'धूम' की पहचान बना उसका बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किया था सलीम-सुलेमान ने। फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, ईशा देओल और रिमी सेन जैसे कलाकार नजर आए थे और यह इन सभी के करियर की बेहद खास फिल्म रही। जहां इस फिल्म ने जॉन अब्राहम को युवा पीढ़ी के बीच एक स्टार बना दिया था वहीं यह हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल के करियर की बेस्ट फिल्म बनी। आज इस फिल्म के 18 साल पूरे होने पर जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से...

Akash Khare | Published : Aug 27, 2022 4:07 AM IST / Updated: Aug 27 2022, 09:41 AM IST
110
'धूम' के 18 साल: जानिए क्यों डिलीट किया गया था अभिषेक-रिमी का सेक्स सीन, सलमान करने वाले थे कौन सा रोल

सजंय दत्त या सलमान खान करने वाले थे लीड रोल
2003 में जब इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई तब इसकी ओरिजिनल कास्ट कुछ अलग ही थी। 
- संजय दत्त या सलमान (चोर विलेन) - इसे किरदार को जॉन अब्राहम ने निभाया। 
- अर्जुन रामपाल (पुलिस हीरो) - इस रोल में अभिषेक बच्चन नजर आए।
- बॉबी देओल (कॉमिक रोल) - इस रोल में उदय चोपड़ा नजर आए।
- प्रियंका चोपड़ा - ईशा देओल ने रिप्लेस किया।
- लारा दत्ता - इस रोल में रिमी सेन नजर आईं।

210

अमिताभ स्टारर 'काला पत्थर' को देखकर आया था फिल्म का कॉन्सेप्ट 
फिल्म में अभिषेक बच्चन ने पुलिस वाले का किरदार निभाया था। बताया जाता है कि आदित्य चोपड़ा को इस फिल्म का कॉन्सेप्ट भी अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'काला पत्थर' को देख कर आया था। खास बात यह है कि 'धूम' का टाइटल भी 'काला पत्थर' के ही एक गाने से लिया गया है, जिसके बोल थे 'धूम मचे धूम'।

310

शुरुआत में सुपर कार्स पर बेस्ड थी स्टोरी
शुरुआत में इस फिल्म में बाइक की जगह स्पोर्ट्स कार दिखाई जाने वाली थीं। हालांकि बाद में डायरेक्टर संजय गढ़वी ने तय किया कि वे सुपरबाइक्स का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि सुपरकार्स में एक्टर्स के चेहरे ठीक से नजर नहीं आ रहा थे।

410

युवाओं के फेवरेट स्टार बन गए थे जॉन
पहले यश चोपड़ा ने फिल्म में जॉन अब्राहम के रोल के लिए संजय दत्त को साइन किया था। हालांकि डेट्स की वजह से संजय इसे नहीं कर पाए। इसके बाद सलमान खान का नाम सामने आया पर उनके साथ भी फिल्म संभव नहीं हो पाई। इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने तय किया कि वे विलेन के तौर पर एक यंग चेहरे को लेकर आएंगे। तब कहीं जाकर फिल्म में जॉन अब्राहम की एंट्री हुई और इस फिल्म से वे युवाओं के बीच स्टार बन गए। वे इतने पॉपुलर हुए की उस समय के उभरते क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनकी हेयर स्टाइल कॉपी करी।

510

बेटी से नाराज हो गए थे धर्मेंद्र
यह धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की पहली फिल्म थी। फिल्म में ईशा ने कई हॉट सींस और बिकनी सीन भी दिए। चर्चा थी की इसके चलते धर्मेंद्र उनसे  काफी नाराज रहे थे।

610

फिल्म से पहले अभिषेक नहीं जानते थे बाइक चलाना
इस फिल्म में भले ही अभिषेक, जॉन को पकड़ने के लिए उनकी हाईस्पीड बाइका का पीछा तेजी से करते नजर आए हैं पर असल में इस फिल्म की शूटिंग से पहले तक अभिषेक बाइक चलाना नहीं जानते थे। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मेरे पिता (अमिताभ बच्चन) ने मुझे कभी भी बाइक चलाने की परमिशन नहीं दी क्योंकि वे चाहते थे कि मैं गाड़ी से सफर करूं। उनके मुताबिक बाइक चलाना काफी डेंजरस है। अब ऐसे में मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले तक जॉन अब्राहम से बाइक चलानी सीखी थी। सिर्फ अभिषेक ही नहीं उदय चोपड़ा ने भी इस फिल्म में बाइक चलाने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली थी। उदय खासतौर पर इंग्लैंड से प्रोफेशनल रेसर बनकर शूटिंग करने पहुंचे थे।

710

यशराज की इकलौती फिल्म जिसमें नहीं था कोई इमोशनल सीन
1988 में राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, ऋषि कपूर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'विजय' के बाद 'धूम' यशराज की दूसरी एक्शन फिल्म थी। दोनों फिल्मों के बीच 16 साल का फासला था। यह यशराज की पहली और इकलौती फिल्म थी जिसमें कोई इमोशनल सीन नहीं है।

810

साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
72.47 करोड़ रुपए की कमाई के साथ यह फिल्म साल 2004 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बनी। शाहरुख खान स्टारर 'वीर जारा' (97.64 करोड़ रुपए) और 'मैं हूं ना' (84 करोड़ रुपए) उस साल कमाई के मामले में क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर थीं।

910

वक्त के साथ बनी कल्ट फिल्म
फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसे क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे। हालांकि वक्त के साथ-साथ है यह कल्ट फिल्म बन गई। 2006 में ऋतिक रोशन स्टारर 'धूम 2' और 2013 में आमिर खान स्टारर 'धूम 3' के साथ यह फिल्म फ्रेंचाइजी बन गई।

1010

डिलीट कर दिए गए थे अभिषेक-रिमी के सेक्स सीन
एक्ट्रेस रिमी सेन में फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था। शुरुआत में डायरेक्टर संजय गढ़वी ने अभिषेक और रिमी सेन के बीच कुछ सेक्स सीन भी फिल्माए थे। हालांकि, बाद में गढ़वी को लगा कि दोनों के बीच के यह सीन इंडियन ऑडियंस के लिए सही नहीं होंगे। ऐसे में उन्होंने मेकर्स से बात करके इन दृश्यों को डिलीट कर दिया था।

ये भी पढ़ें...

'लाइगर' के लिए विजय को 35 तो वहीं अनन्या को मिले सिर्फ 3 करोड़ रुपए, जानिए बाकी एक्टर्स की फीस

ऋतिक रोशन ने लैपटॉप खोलकर दिखाए कंगना रनोट के प्राइवेट पिक्चर्स, केआरके ने अपने नए वीडियो में किया बड़ा दावा

बेडरूम में रोज रात सोने से पहले पत्नी मीरा से इस बात पर लड़ते हैं शाहिद कपूर, 'कॉफी विद करन' में किया खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos