SEX-बोल्डनेस का तड़का और दहशत लेकर आ रही 9 वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इन्हें

एंटरटेनमेंट डेस्क. वैसे तो सितंबर का महीना शुरू हो चुका है। लेकिन आने वाले दिनों में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। दरअसल, डिफरेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेक्स, बोल्डनेस और धमाकेदार एक्शन से भरी एक से बढ़ एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। वहीं, कुछ वेब सीरीज ऐसी भी, जिसमें दहशत और डर से सामना होगा। इनमें कुछ हिंदी और कुछ हॉलीवुड वेब सीरीज भी होगी, जिन्हें भी हिंदी में देखा जा सकेगा। आपको बता दें कि ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। नीचे पढ़ें कौन सी वेब सीरीज कब रिलीज हो रही है...

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2022 8:02 AM IST / Updated: Sep 06 2022, 02:26 PM IST
19
SEX-बोल्डनेस का तड़का और दहशत लेकर आ रही 9 वेब सीरीज, जानें कब और कहां देखा जा सकता है इन्हें

द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर 7 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ये वेब सीरीज एक साइको सीरियल किलर बेस्ड है, जिसकी नाम राजा कोलंडर और जो काफी खौफनाक है। 

29

8 सितंबर को डिज्नी हॉट स्टार प्लस पर कार्स ऑन द रोल रिलीज हो रही है। ये एक एनीमेटेड वेब सीरीज है, जो एक रोड जर्नी पर बेस्ड है। 

39

8 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही वेब सीरीज द इम्परफेक्ट्स। ये एक दुष्ट साइंटिस्ट की कहानी है, जिसने  23  चीजों को राक्षस बनने को मजबूर किया, जो लोगों का शिकार कर रहे है। इसमें रोमांस और बोल्डनेस का तड़का भी देखने को मिलेगा।  

49

थिएटर में रिलीज होने के बाद थोर फिल्म: लव एंड थंडर को अब 8 सितंबर को डिज्नी हॉट स्टार पर रिलीज किया जाएगा। 

59

कोबरा काई सीजन 5 को नेटफ्लिक्स पर 9 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। यह एक खेल पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें कराटे के खेल को बेस बनाया गया है। 

69

वेब सीरीज शिक्षा मंडल 15 सितंबर को एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिलेगी। इसमें गौहर खान और गुलशन देवैया है। कहानी घोटाले पर आधारित है। 

79

16 सितंबर को वेब सीरीज दहन को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया जाएगा। मुकेश तिवारी, टिस्का चोपड़ा और राजेश तैलंग इस सीरीज का खास हिस्सा है। दहन की कहानी डर और दहशत से भरी पड़ी है। 

89

फेट : द विंक्स सागा को नेटफ्लिक्स पर 16 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसमें रिलीज में भी रोमांस और बोल्डनेस जमकर देखने को मिलेगी। इसमें परियों की अदरवर्ल्ड की कहानी पर बेस्ड है। 

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos