एंटरटेनमेंट डेस्क. वैसे तो सितंबर का महीना शुरू हो चुका है। लेकिन आने वाले दिनों में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। दरअसल, डिफरेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सेक्स, बोल्डनेस और धमाकेदार एक्शन से भरी एक से बढ़ एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। वहीं, कुछ वेब सीरीज ऐसी भी, जिसमें दहशत और डर से सामना होगा। इनमें कुछ हिंदी और कुछ हॉलीवुड वेब सीरीज भी होगी, जिन्हें भी हिंदी में देखा जा सकेगा। आपको बता दें कि ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। नीचे पढ़ें कौन सी वेब सीरीज कब रिलीज हो रही है...