बिग बी की 2018 में दो ऐसी फ़िल्में आईं, जिनका दर्शकों को काफी इंतजार था। उमेश शुक्ला के निर्देशन वाली '102 नॉट आउट', जिसमें ऋषि कपूर उनके को-स्टार थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही। बिग बी की दूसरी फिल्म आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' थी, जिसे विजय कृष्ण आचार्य ने निर्देशित किया था और जिसका निर्माण लगभग 200-300 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।