पीछे से खुला हुआ टॉप पहन पीठ दिखाती नजर आईं Urfi Javed, फोटो देख एक बोला- अब घर का पर्दा ओढ़के आ गई

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी से पॉपुलर हुईं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपनी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जबसे बिग बॉस से बाहर आई हैं, तब से वो आए दिन अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया में लाइमलाइट बटोर रही हैं। उर्फी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो पीछे से पूरी तरह खुले हुए बोल्ड टॉप में नजर आ रही हैं। इस टॉप में उर्फी की पीठ पूरी तरह से दिख रही है। उर्फी की फोटो देख लोग एक बार फिर उन्हें कपड़े पहनने को लेकर नसीहत देते नजर आए। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 12:59 PM IST
19
पीछे से खुला हुआ टॉप पहन पीठ दिखाती नजर आईं Urfi Javed, फोटो देख एक बोला- अब घर का पर्दा ओढ़के आ गई

दरअसल, उर्फी जावेद ने जो ड्रेस पहनी उसमें उनका टॉप पीछे से पूरा खुला हुआ है। इस टॉप को देखकर जहां उनके फैंस उर्फी जावेद की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने उर्फी को लेकर भद्दे कमेंट्स भी पास किए। 

29

उर्फी जावेद ने इस स्टाइलिश ड्रेस के नीचे इनरवियर नहीं पहना था। लोगों ने इस बात को नोटिस किया और लगातार कमेंट में उन्हें इस बात की नसीहत देते नजर आए। एक शख्स ने कहा- लगता है कपड़े नहीं मिले तो घर का पर्दा ही ओढ़ लिया। 

39

एक और शख्स ने उर्फी की ड्रेस पर कमेंट करते हुए कहा- इस तरह की ड्रेस ये पहनती कैसे है? इसकी हर ड्रेस मुझे गले का फंदा ही लगती है। एक और शख्स ने कहा- कपड़े नहीं है इसके पास, इसलिए कुछ भी पहन लेती है। 
 

49

बता दें कि इससे पहले उर्फी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो रेड कलर के टॉप और जींस में दिखी थीं। एक फोटो में उर्फी कैमरे के सामने ही अपनी सरकती हुई पैंट को ऊपर चढ़ाते हुए नजर आई थीं। 

59

उर्फी की ये तस्वीर देखकर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा था- पेट खींचकर फोटो खिंचाने की जरूरत नहीं है। आप जैसी हैं, वैसी ही ठीक हैं। वहीं एक और शख्स ने कहा था- आए दिन कपड़े बढ़ते जा रहे हैं आपके, ये ठीक बात नहीं है। 

69

फोटोज में उर्फी जावेद (Urfi Javed) धूप में खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं। कुछ लोग उर्फी से ये भी पूछ रहे हैं कि क्या धूप से मिलने वाला विटामिन डी ही उनकी खूबसूरती का राज है। एक फोटो में उर्फी जावेद अंगड़ाई लेती नजर आ रही हैं। 

79

बता दें कि उर्फी हाल ही में एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुई थीं। इस दौरान उर्फी ने ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट टॉप पहना हुआ था। उर्फी की ये ड्रेस देख एयरपोर्ट पर मौजूद लोग भी उन्हें घूर रहे थे। सोशल मीडिया पर उर्फी की तस्वीरें देखेने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

89

एक यूजर ने उर्फी की ड्रेस देखकर कहा- ये तो दिन ब दिन कपड़े घटाती जा रही है। एक ने कहा- इनके कपड़े सिलता कौन है। एक ने पूछा- सिर्फ एक पट्टी पर इतना भरोसा ठीक नहीं। एक बोला- इनको तो एयरपोर्ट पर एंट्री ही नहीं मिलनी चाहिए।

99

उर्फी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तभी से वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। कभी वो एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखीं तो कभी अधखुली पैंट में नजर आईं। कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने मीडिया को पोज देते वक्त व्हाइट कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनी थी। इस दौरान उर्फी ने जो टॉप पहना वो ट्रांसपेरेंट था। 

ये भी पढ़ें -
14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां

Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan

Gadar 2 : 20 साल में इतनी बोल्ड हो गई Sakeena तो यूं दिखने लगे Tara Singh, जानें अब कहां है फिल्म की Star Cast

Priyanka Chopra Anniversary: 11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले आलीशान बंगले में रहती है देसी गर्ल, कीमत है इतनी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos