सरसों के खेत में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ने रीक्रिएट किया 'डीडीएलजे' मोमेंट

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) के फेमस सीन से हम सभी वाकिफ हैं। जब सरसों के खेत में खड़े शाहरुख खान को काजोल दौड़कर गले से लगा लेती हैं। हाल ही में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने कुछ ऐसा ही सीन रीक्रिएट किया है। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' को प्रमोट करने के लिए पंजाब के शहर चंडीगढ़ पहुंचे। यहां दोनों कलाकारों ने सरसों के खेत में व्हाइट आउटफिट्स में फोटोशूट करवाया। बता दें कि दोनों ही स्टार्स जोरों-शोरों से अपनी मचअवेटेड फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन पर जुटे हैं। कभी मुंबई की लोकल ट्रेन में तो कभी अलग-अलग शहरों में दाेनों को अपने फिल्म प्रमोट करते देखा गया। अपनी नई-नई तस्वीरों के जरिए भी अनन्या और विजय सोशल मीडिया पर राज कर रहे हैं। बहरहाल, इस खबर में देखें दोनो एक्टर्स की लेटेस्ट तस्वीरें...

Akash Khare | Published : Aug 13, 2022 7:20 AM IST
15
सरसों के खेत में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ने रीक्रिएट किया 'डीडीएलजे' मोमेंट

चंडीगढ़ में हुए फिल्म प्रमोशनल इवेंट के बाद विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे सरसों के खेत में फोटोशूट करवाने पहुचे।

25

इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करते हए अनन्या पांडे ने लिखा, 'प्यार होता है दीवाना सनम #DDLJmoments'। तस्वीरों में अनन्या और विजय कभी खेतों में तो कभी ट्रैक्टर पर पोज दे रहे हैं। 

35

इस मौके पर विजय व्हाइट कुर्ता-पजामा में नजर आए। इसके साथ उन्होंने डिजाइनर अनामिका खन्ना की एम्ब्रॉयडेड कोटी पेयर की। वहीं अनन्या डिजाइनर करिश्मा लहुरवाला के एम्ब्रॉयडेड सलवार-सूट में नजर आईं।

45

इस प्रमोशनल टूर पर दोनों के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर चार्मी कौर और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ भी मौजूद थे। यहां विजय और अनन्या ने किसी लोकर ढ़ाबे पर पंजाबी खाने का भी आनंद लिया।

55

बता दें कि दोनों ही स्टार्स जोरों-शोरों से अपनी मचअवेटेड फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन पर जुटे हैं। इसके तहत वे सिटी टूर कर रहे हैं। जहां शुक्रवार को दोनों चंडीगढ़ में थे वहीं, शनिवार को दोनों चेन्नई पहुंचे।

और पढ़ें...

21 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया यह सिंगर, गा चुका है 100 से ज्यादा भोजपुरी गाने

राजू श्रीवास्तव की सेहत में हो रहा सुधार, परिवार ने की अपील- 'अफवाहों पर ध्यान न दें'

'ताल' के 23 साल पूरे: रहमान की वजह से घई को सूझा था फिल्म का टाइटल, बिके थे रिकॉर्ड 4 मिलियन कैसेट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos