Vikram Vedha: सैफ अली खान की 30 सुपरफ्लॉप फिल्में, 10 तो ऐसी जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

एंटरनेटनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 175 करोड़ के बजट में बनी डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री की इस फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही है। फिल्म में सैफ के साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) लीड रोल में है। बात सैफ की करें तो इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। इस साल रिलीज होने वाली विक्रम वेधा उनकी पहली फिल्म है। आपको बता दें कि सैफ ने अपने 29 साल के फिल्मी करियर में 30 से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों में काम किया। इन 30 फिल्मों में से 10 फिल्में तो ऐसी भी, जो बॉक्स ऑफिस 5 करोड़ रुपए तक का बिजनेस नहीं कर पाई। नीचे पढ़ें सैफ अली खान की उन सुपरफ्लॉप फिल्मों के बारे में जिनकी बॉक्स ऑफिस पर कमाई 5 करोड़ से भी कम रही...

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2022 1:11 PM IST
110
Vikram Vedha: सैफ अली खान की 30 सुपरफ्लॉप फिल्में, 10 तो ऐसी जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

1994 में आई सैफ अली खान की फिल्म इम्तिहान सुपरफ्लॉप रही थी। डायरेक्टर हैरी बावेजा की इस फिल्म ने 3.09 करोड़ रुपए कमाए थे। 

210

वहीं, 1995 में आई फिल्म सुरक्षा भी फ्लॉप ही रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.82 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के डायेक्टर राजू मवानी थे।

310

सैफ अली खान की फिल्म एक था राजा 1996 में आई थी। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसने 2.66 करोड़ की कमाई की थी। इसके डायरेक्टर दयाल नेहलानी थे। 

410

विक्रम भट्ट की फिल्म बम्बई का बाबू तो बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित्त हो गई। 1996 में आई इस फिल्म ने 1.84 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

510

डायरेक्टर लॉरेन्स डीसूजा की फिल्म दिल तेरा दीवाना का भी बुरा हाल रहा। 1996 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3.58 करोड़ रुपए कमाए थे। 

610

1998 में डायरेक्टर दीपक आनंद की फिल्म हमसे बढ़कर कौन भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने 2.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

710

2004 में आई श्रीराम राघवन की फिल्म एक हसीना थी भी सिनेमाघरों में खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने 4.64 करोड़ रुपए कमाए थे।

810

होमी अडजानिया की फिल्म बीइंग साइरस भी सुपरफ्लॉप साबित हुई। 2006 में आई इस फिल्म ने 3.91 करोड़ रुपए ही कमाए थे।
 

910

2007 में आई फिल्म नेहले पे देहला ने बॉक्स ऑफिस पर 3.29 करोड़ रुपए ही कमाए। फिल्म को अजय चंडौक ने डायरेक्ट किया था।

1010

नवदीप की फिल्म लाल कप्तान भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। 2019 में आई इस फिल्म ने 2.36 करोड़ रुपए ही कमाए थे।

 

ये भी पढ़ें
दादी को खोने के गम में खूब रोई महेश बाबू की बेटी, ये CELEBS पहुंचे एक्टर की मां के अंतिम संस्कार में

पोर्न से लेकर विदेशी STARS तक ने Bigg Boss में दिखाया हुस्न का जलवा, 1 की SEXY अदाओं पर फिदा थे सभी

ऐश्वर्या राय के दुश्मनों की लिस्ट में है दो Ex ब्वॉयफ्रेंड, इन 3 हीरोइनों से भी नहीं बनती बच्चन बहू की

कौन है कम हाईट वाला अब्दू रोजिक, जो आ रहा सलमान खान के BIGG BOSS 16 में मचाने धूम, चौंका देगी नेटवर्थ

बोल्डनेस का तड़का लगाने का फंडा जानती है तारक मेहता की बबिता जी, SEXY लुक से करती है कईयों को घायल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos