ठेले पर रख श्मशान पहुंचानी पड़ी थी इस एक्ट्रेस की लाश, बेहद तंगहाली में गुजरे इन 12 एक्टर्स के आखिरी दिन

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) में काम कर चुके एक्टर आशीष रॉय (Ashish Roy) का 24 नवम्बर को मुंबई में निधन हो गया। आशीष लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी मौत की वजह भी किडनी फेल होना है। जिंदगी के आखिरी दिनों में आशीष के पास इलाज तक के पैसे नहीं थे। उनके आखिरी दिन बेहद तंगहाली में गुजरे। वैसे, आशीष रॉय से पहले भी कई सेलेब्स अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में बेहद कंगाली के दौर से गुजरे। यहां तक कि कुछ सेलेब्स के पास तो दवाइयों तक के पैसे नहीं बचे थे। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में, जिनकी आखिरी दौर बेहद तंगहाली में गुजरा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 11:06 AM IST / Updated: Nov 24 2020, 06:13 PM IST

112
ठेले पर रख श्मशान पहुंचानी पड़ी थी इस एक्ट्रेस की लाश, बेहद तंगहाली में गुजरे इन 12 एक्टर्स के आखिरी दिन

विम्मी : 
1967 में रिलीज हुई सुनील दत्त की फिल्म ‘हमराज’ से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली विम्मी रातों-रात स्टार बन गई थीं। ‘हमराज’ के गाने जबर्दस्त हिट हुए। फिल्म की कामयाबी से विम्मी को करीब 10 फिल्मों में काम करने का मौका मिला। विम्मी ने शिव अग्रवाल से शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही विम्मी पति से अलग हो गई थीं। इसके बाद शराब की लत, बढ़ते कर्ज और बिगड़ती फैमिली लाइफ ने विमी का करियर बिगाड़ दिया। स्टार बनने के 10 साल बाद ही 22 अगस्त, 1977 को लिवर की बीमारी के चलते विम्मी की मौत हो गई। कहा जाता है कि उनकी लाश को एक चायवाले के ठेले पर रखकर श्मशान घाट ले जाना पड़ा था। 

212

एके हंगल :
'शोले' और 'बावर्ची' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एके हंगल का 98 साल की उम्र में 26 अगस्त 2012 को निधन हो गया था। हंगल अपने अंतिम दिनों मे बेहद तंगी के दौर से गुजरे। जिंदगी के आखिरी दिन एके हंगल ने किराए के एक टूटे-फूटे घर में गुजारे थे। हालांकि बावजूद इसके उन्होंने खुद को ही इसका जिम्मेदार माना था। उनका कहना था कि तमाम जिंदगी उन्होंने खुद के लिए कुछ भी नहीं सहेजा। उनका मानना था कि जो मदद करना चाहे वो करे, लेकिन वो किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे। 

312

गीता कपूर : 
'पाकीजा' (1972) जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस गीता कपूर का निधन 26 मई, 2018 को हुआ था। गीता का अंतिम समय काफी कष्ट में बीता था और उनके अपने बच्चों ने उनकी सुध नहीं ली थी। गीता का कोरियोग्राफर बेटा उन्हें अस्पताल में छोड़कर भाग गया था। अशोक पंडित और दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स ने गीता के इलाज का खर्च उठाया था। आखिरकार तंगहाली में ही गीता दुनिया को अलविदा कह गईं। 
 

412

सीताराम पंचाल : 
पीपली लाइव, स्लमडॉग मिलेनियर और पान सिंह तोमर में नजर आ चुके एक्टर सीताराम की मौत अगस्त, 2017 में हुई थी। सीताराम को किडनी और लंग कैंसर था जिससे उनकी मौत हुई। मौत से पहले एक्टर का इलाज काफी लंबा चला था जिसके लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे।

512

अचला सचदेव : 
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995) में सिमरन यानी काजोल की दादी के रोल में नजर आईं अचला सचदेव का जन्म 3 मई 1920 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था। 30 अप्रैल 2012 को अकेलेपन से जूझते हुए पुणे के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ। इस दौरान यूएस में रह रहे बेटे ज्योतिन ने भी उनकी कोई सुध नहीं ली। 2002 में अचला के पति क्लिफर्ड डगलस पीटर्स की डेथ हो गई। इसके बाद 12 साल तक वे पुणे में पूना क्लब के पास कोणार्क एस्टेट अपार्टमेंट के दो बेडरूम फ्लैट में अकेली ही रहती रहीं। इस दौरान सिर्फ रात में एक अटेंडेंट वहां रहकर उनकी देखभाल करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचला ने भी जिंदगी का अंतिम दौर बेहद तंगहाली में काटा था।
 

612

भगवान दादा : 
एक्टर और डायरेक्टर भगवान दादा फिल्म 'अलबेला' (1951) के गीत 'शोला जो भड़के' के लिए भगवान काफी पॉपुलर हुए। 1919 को एक टेक्सटाइल मिल मजदूर के घर जन्मे भगवान दादा का शुरू से ही एक्टिंग की ओर रुझान था। शुरुआती दिनों में उन्होंने मजदूरी भी की, लेकिन फिल्मों का मोह वह छोड़ नहीं पाए। मूक सिनेमा के दौर में उन्होंने फिल्म 'क्रिमिनल' से बॉलीवुड में कदम रखा। भगवान दादा ऐसे 'अलबेला' सितारे थे, जिनसे महानायक अमिताभ बच्चन सहित आज की पीढ़ी तक के कई कलाकार प्रभावित और प्रेरित हुए। मगर कभी सितारों से अपने इशारों पर काम कराने वाले भगवान दादा का करियर एक बार जो फिसला तो फिर फिसलता ही गया। आर्थिक तंगी का यह हाल था कि उन्हें आजीविका के लिए चरित्र भूमिकाएं और बाद में छोटी-मोटी भूमिकाएं करनी पड़ी। एक समय जुहू बीच के ठीक सामने उनका 25 कमरों वाला बंगला था। उनके पास सात गाड़ियां थीं। लेकिन असफलता के बाद वे दादर में दो कमरे वाली चॉल में रहने लगे। 4 फरवरी, 2002 को वहीं उनका देहांत हुआ।

712

मीना कुमारी :
बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टार मीना कुमार उर्फ माहजबीन ने महज 4 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली मीना का आखिरी समय काफी मुश्किलों से गुजरा है। पाकीजा फिल्म रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद एक्ट्रेस बीमार पड़ गई थीं। उनका अस्पताल में लंबा इलाज चला जहां वो कोमा में चली गई थीं। कोमा में जाने के महज दो दिन बाद 31 मार्च 1972 में एक्ट्रेस ने दम तोड़ दिया। 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस आर्थिक तंगी की शिकार थीं।
 

812

श्रीवल्लभ व्यास : 
फिल्म 'लगान' के ईश्वर काका उर्फ श्रीवल्लभ व्यास का लंबी बीमारी के बाद 2017 में जयपुर में निधन हो गया था। अक्टूबर 2008 में श्रीवल्लभ गुजरात के राजपीपला में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान होटल के बाथरूम में गिर गए थे। सिर में गहरी चोट की वजह से वे बेहोश हो गए थे। दुर्घटना के तुरंत बाद क्रू मेंबर्स उन्हें लेकर वडोदरा रवाना हो गए। वहां हॉस्पिटल में उनके सिर का ऑपरेशन किया गया। श्रीवल्लभ व्यास की पत्नी शोभा के मुताबिक, इनकी बीमारी की वजह से उन्हें 2 साल में तीन घर बदलने पड़े। लोग कहते थे बीमार शख्स साथ है, हम नहीं रख सकते। 2013 में उनकी फैमिली इलाज के लिए जैसेलमेर से जोधपुर शिफ्ट हुई थी। उनकी वाइफ शोभा व्यास के मुताबिक सिने और टेलीविजन एसोसिएशन ने भी उनकी मदद नहीं की थी। 

912

नलिनी जयवंत : 
1940-50 के दौरान नलिनी एक पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। काला पानी, राही और शिकस्त जैसी फिल्मों की अदाकारा नलिनी जयवंत की निधन दिसम्बर 2010 में हुआ था। दूसरे पति की मौत के बाद नलिनी ने लोगों से मिलना जुलना पूरी तरह बंद कर दिया था और काम से दूरी बना ली थी। आखिरी समय में एक्ट्रेस के पास अपना अस्पताल का बिल भरने तक के पैसे नहीं थे।

1012

भारत भूषण : 
गुजरे जमाने के पॉपुलर एक्टर भारत भूषण ने अपने करियर में कालिदास, तानसेन, कबीर, बैजू बावरा और मिर्जा गालिब जैसे एक से बढ़कर लोगों की भूमिका निभाई। हालांकि जिंदगी के आखिरी दिनों में उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी। 27 जनवरी, 1992 को बेहद तंगहाली में उनकी मौत हुई थी। भारत ने बड़े भाई कहने पर कई फिल्में प्रोड्यूस कीं। इनमें से दो फिल्में 'बसंत बहार' और 'बरसात की रात' सुपरहिट हुईं और भारत भूषण मालामाल हो गए। उनके पास काफी पैसा आ गया। इसके बाद भारत भूषण के भाई रमेश ने उन्हें और फिल्में बनाने के लिए उकसाया। भारत भूषण ने भाई की बात मान ऐसा ही किया। लेकिन अफसोस कि बाद में उन्होंने जितनी भी फिल्में बनाईं वो सब फ्लॉप होती गईं। ऐसे में भारत भूषण कर्ज में डूब गए और पाई-पाई को मोहताज हो गए।

1112

महेश आनंद : 
शहंशाह, गंगा जमुना सरस्वती, थानेदार जैसी कई हिट फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके महेश आनंद का निधन 9 फरवरी, 2019 को हुआ था। मौत के दो दिन बाद उनका शव वरसोवा के फ्लेट से बरामद किया गया था। एक्टर के करीबी दोस्त पहलाज निहलानी ने उनकी मौत के बाद खुलासा किया कि एक्टर लंबे समय से आर्थिक तंगी से शिकार थे। उन्होंने खुद रंगीला राजा फिल्म में काम करने की बात कही थी जिसके बाद उनकी फायनेंशियल कंडीशन देखते हुए पहलाज ने उन्हें आखिरी समय पर फिल्म में एक रोल दिया था। महेश आनंद पिछले कई सालों से इंडस्ट्री से दूर थे और काम की तलाश में थे।

1212

इंदर कुमार : 
तुमको भुला ना पाएगा, वॉन्टेड जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर इंदर कुमार की मौत 28 जुलाई 2017 में कार्डियक अरेस्ट से हुई थी। एक्टर की मौत के बाद उनकी को-स्टार दीपशिखा नागपाल और वाइफ ने पल्लवी सराफ ने बताया कि एक्टर आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उन्होंने इंडस्ट्री के कई लोगों से मदद की गुहार भी लगाई लेकिन किसी ने मदद नहीं की।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos