क्वीन एलिजाबेथ संग सीन शूट करने के लिए कमल हासन ने खर्च किए थे डेढ़ करोड़, जानिए क्यों रिलीज नहीं हुई फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) अब हमारे बीच नहीं है। गुरुवार देर रात को जब से उनके निधन की खबर आई है तभी से कई फेमस सेलिब्रिटीज अपने-अपने तरीके से शोक व्यक्त कर रहे हैं। बॉलीवुड में भी सुष्मिता सेन से लेकर रितेश देशमुख तक कई सेलिब्रिटीज ने उनके निधन का शोक जताया है। पर क्या आप जानते हैं क्वीन एलिजाबेथ का इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से भी नाता रहा है। अगर नहीं जानते तो हम आपको बता रहे हैं क्वीन एलिजाबेथ से जुड़े एक फिल्मी किस्से के बारे में। दरअसल, 1997 में जब क्वीन एलिजाबेथ तीसरी और आखिरी बार भारत आई थीं तब वे साउथ इंडियन सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'मरूधनयागम' के सेट पर पहुंची थीं। जानिए क्वीन की इस विजिट और फिल्म से जुड़ कुछ किस्से...

Akash Khare | Published : Sep 9, 2022 4:23 AM IST / Updated: Sep 09 2022, 09:55 AM IST
16
क्वीन एलिजाबेथ संग सीन शूट करने के लिए कमल हासन ने खर्च किए थे डेढ़ करोड़, जानिए क्यों रिलीज नहीं हुई फिल्म

1997 में जब कमल हासन मरुधानायगम (Marudhanayagam) नामक फिल्म बना रहे थे तभी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भारत दौरे पर आईं। 16 अक्टूबर 1997 को एमजीआर फिल्म सिटी में हुए फिल्म लॉन्च में कमल ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। खुद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी भारतीय फिल्म के सेट पर जाने की दिलचस्पी दिखाई और जब वे सेट पर पहुंची तो कमल ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया।

26

महारानी के सेट पर पहुंचे ही कमल हासन की एक्स वाइफ सारिका ने आरती, तिलक और माला पहनकर उनका भारतीय रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया। क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने फिल्म के सेट पर पूरे 20 मिनट बिताये। इस दौरान सेट पर महारानी का स्वागत करने के लिए रजनीकांत, टीनू आंनद और इस फिल्म का हिस्सा रहे ओम पुरी भी मौजूद थे।

36

इस इवेंट में महारानी एलिजाबेथ-II के अलावा VVIP गेस्ट में तत्कालीन मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और एस जयपाल रेड्डी भी मौजूद थे। इसके अलावा तमिल सिनेमा के दिग्गज शेवेलियर शिवाजी गणेशन और बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता अमरीश पुरी भी इस इवेंट में शामिल हुए थे।

46

कहा जाता है कि कमल ने फिल्म के लिए महारानी के साथ एक छोटा सा सीन भी शूट किया था। इस सीन के लिये कमल हासन ने उस समय 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे। हालांकि, कई विवादों और कारणों के चलते यह फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई।

56

कमल उस दौर में इस फिल्म को 80 करोड़ रुपए में बनाने का प्लान कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने अपने साथ कुछ और प्रोड्यूसर्स को भी जोड़ा हुआ था पर समय-समय पर किसी न किसी कारण से यह फिल्म टलती रहीं। फिल्म से जुड़े कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर जरूर मिला जाएंगे। फिल्म में कमल के अलावा विष्णुवर्धन, कटप्पा के किरदार के लिए मशहूर सत्यराज, नस्सर, अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे कलाकार नजर आने वाले थे।

66

मजेदार बात यह है कि महरानी एलिजाबेथ से हुई इस मुलाकात के ठीक 20 साल बाद कमल हासन ने दोबारा उनसे मुलाकात की। इस बार कमल बकिंघम पैलेस पहुंचे थे। यूके इंडिया ईयर ऑफ कल्चर 2017 के तहत हुए इस कार्यक्रम में कमल के अलावा कपिल देव, सिंगर एक्टर गुरदास मान, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स ने महारानी से मुलाकात की थी।

पढ़ें ये खबरें भी...

बॉलीवुड फिल्मों की वजह से इस एक्ट्रेस की मेंटल और फिजिकल पर पड़ा बुरा असर, रणबीर कपूर के साथ किया था डेब्यू

भगवान शिव से लेकर आर्कियोलॉजिस्ट तक के किरदार में दिखेंगे अक्षय कुमार, यहां देखें अपकमिंग 5 फिल्मों के लुक

विक्रम वेधा का ट्रेलर देखने के बाद जानिए फिल्म में कौन निभा रहा किसका किरदार, इवेंट में क्यों नहीं दिखे सैफ ?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos