- Home
- Entertianment
- Bollywood
- भगवान शिव के अलावा और किस भेष में नजर आएंगे अक्षय कुमार, यहां देखें अपकमिंग 5 फिल्मों के लुक
भगवान शिव के अलावा और किस भेष में नजर आएंगे अक्षय कुमार, यहां देखें अपकमिंग 5 फिल्मों के लुक
- FB
- TW
- Linkdin
राम सेतु
इस फिल्म में अक्षय आर्कियोलॉजिस्ट बने नजर आएंगे। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 24 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो सकती है।
सेल्फी
यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक मानी जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं। वही चर्चा है कि इसमें उनके अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरुचा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म संभवत अगले साल 24 फरवरी को रिलीज होगी।
ओएमजी 2
इस फिल्म के पहले पार्ट में जहां अक्षय भगवान श्री कृष्ण के रोल में नजर आए थे वहीं इस पार्ट में अक्षय भगवान शिव के किरदार में होंगे। फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल जैसे किरदार भी दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है।
सूराराई पोट्रू
यह फिल्म 2020 में इसी नाम से रिलीज हुई सूर्या स्टारर तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म की रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार इंडियन एयरफोर्स कैप्टन के रोल में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट पहली बार राधिका मदान दिखाई देंगी। यह भी अगले साल रिलीज हो सकती है।
कैप्सूल गिल
यह फिल्म कोल माइन रेस्क्यू पर आधारित है। फिल्म की कहानी माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जिन्होंने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में एक खदान में फंसे 64 खनिकों को बचाया था। अक्षय फिल्म में गिल की भूमिका निभा रहे है। वे इसमें सरदार लुक में दिखेंगे।
बता दें कि इससे पहले भी अक्षय 'ब्लू', 'एक्शन रीप्ले' और 'केसरी' जैसी फिल्मों में भी अलग अवतार में दिखे हैं। 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लू' वाला हेयरस्टाइल तो अक्षय ने उस साल रिलीज हुई अपनी 'चांदनी चौक टू चाइना' और 'कम्बख्त इश्क' जैसी फिल्मों में भी अपनाया था।
2019 में रिलीज हुई 'हाउसफुल 4', 2020 में आई 'लक्ष्मी' और इसी साल रिलीज हुई 'बच्चन पांडे' में भी अक्षय अलग-अलग लुक में दिखाई दिए। अक्षय का सबसे ज्यादा चर्चित और महंगा लुक '2.0' में रहा। फिल्म में वे पक्षी राजन के रोल में नजर आए थे। 500 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म में अक्षय के लुक पर ही मेकर्स ने करोड़ों खर्च किए थे। रोजाना उन्हें अपने इस लुक के लिए मेकअप करने में 4 से 5 घंटे का वक्त लगता था।
पढ़ें ये खबरें भी...