मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और अनंत हैं महंगी कारों के शौकीन, देखें उनका लग्जीरियस कार कलेक्शन

बिजनेस डेस्क। एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और दुनिया के अमीरों में पांचवां स्थान रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अपनी सिंपल लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। वहीं, उनके दोनों बेटे आकाश अंबानी और अंनत अंबानी की लाइफस्टाइल काफी लग्जीरियस है। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार में बड़ी भूमिका है। जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल में दुनिया की बड़ी कंपनियों ने  निवेश किया है, उसके पीछे आकाश अंबानी की स्ट्रैटजी रही है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अंनत भी अब रिलायंस के कारोबार में आगे बढ़ कर सामने आ रहे हैं। आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को महंगी कारों का काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में दुनिया की एक से बढ़ कर एक महंगे ब्रांड की कारें हैं। जानते हैं इनके बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 1:37 PM / Updated: Aug 04 2020, 01:39 PM IST
18
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और अनंत हैं महंगी कारों के शौकीन, देखें उनका लग्जीरियस कार कलेक्शन

बेहतरीन कारों के साथ किए जाते हैं स्पॉट
आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को मुंबई की सड़कों पर अक्सर दुनिया की महंगी और बेहतरीन कारों के साथ स्पॉट किया जाता है। वैसे तो उनके पास एक से बढ़ कर एक लग्जीरियस कारें मौजूद हैं, लेकिन उनकी सबसे तेज रफ्तार वाली कार Benley Bentayga है। यह बेहद ही शानदादार एसयूवी है।

28

कई मायने में है खास
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी बेंटले की यह Bentley Bentayga एसयूवी कई मायने में खास है। यह कार महज 4 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह भारत में मिलने वाली सबसे महंगी एसयूवी है। इस कार में 6.0 लीटर की क्षमता का V13 इंजन इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत 3.85 करोड़ रुपए है।

38

रोल्स रॉयस फैंटम ट्रॉपहेड कूपे
आकाश अंबानी के कारों के काफिले में दूसरी सबसे शानदार कार रोल्स रॉयल फैंटम ट्रॉपहेड कूपे  (Rolls Royce Phantom Drophead Coupe) है। यह बेंटले की एसयूवी से भी महंगी है। इस कार की कीमत 8.84 करोड़ रुपए है। यह सिर्फ 5.8 सेकंड में 100 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार को पसंद करने वालों में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हैं। संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन के पास भी यह कार मौजूद है

48

रेंज  रोवर वोग
रेंज रोवर वोग कार आकाश अंबानी के साथ उनके छोटे भाई अनंत अंबानी की भी खास पसंद है। दोनों को कई बार इस कार के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। दोनों की अपनी अलग-अलग रेंज रोवर वोग एसयूवी है। इस एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 3.47 करोड़ रुपए है। 
 

58

मर्सडीज बेंज G63 AMG
अनंत अंबानी के पास मर्सडीज बेंज एस क्लास कार भी मौजूद है। यह एक लग्जीरियस एसयूवी है। अनंत अंबानी के पास मर्सडीज बेंज का G63 AMG ट्रिम मॉडल है। इस एसयूवी में 5.5 लीटर का बहुत ही दमदार वी8 इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह दुनिया की बेहतरीन एसयूवी में शुमार है। 

68

W221 मर्सडीज बेंज एस क्लास
अनंत अंबानी के पास मर्सडीज बेंज की एक और शानदार सिडान एस क्लास कार है। यह एक ट्रेडिशनल लग्जरी कार है।  W221 मर्सडीज बेंज एस क्लास की बॉडी काफी मजबूत है। यह ए बुलेटप्रूफ कार है। कई बार अनंत अंबानी को इस कार को ड्राइव करते हुए देखा गया है। वैसे, इस ज्यादातर उनका ड्राइवर ही चलाता है।
 

78

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज
जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की शानदार सिडान कार 5 सीरीज  (BMW 5-Series) भी आकाश अंबानी के कारों के काफिले में शामिल है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 60 लाख रुपए है। इस कार के साथ आकाश अंबानी को कई बार मुंबई में स्पॉट किया गया है।

88

बीएमडब्ल्यू i8
बीएमडब्ल्यू की इस स्पोर्ट कार में  कई बार अंबानी फैमिली को देखा गया है। इस कार को ज्यादातर आकाश और अनंत अंबानी ही ड्राइव करते हैं। इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस कार की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपए है।  इन कारों के अलवा मुकेश अंबानी की फैमिली के पास और भी कई शानदार कारें हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos