बेहतरीन कारों के साथ किए जाते हैं स्पॉट
आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को मुंबई की सड़कों पर अक्सर दुनिया की महंगी और बेहतरीन कारों के साथ स्पॉट किया जाता है। वैसे तो उनके पास एक से बढ़ कर एक लग्जीरियस कारें मौजूद हैं, लेकिन उनकी सबसे तेज रफ्तार वाली कार Benley Bentayga है। यह बेहद ही शानदादार एसयूवी है।